ETV Bharat / state

भाईयों तक वाटरप्रूफ लिफाफे में पहुंचेगी राखी, डाकघर परिसर में बहनों के लिए बना सेल्फी पॉइंट

बिहार डाक परिमंडल द्वारा रक्षा बंधन पर वाटरप्रूफ राखी लिफाफा (Waterproof Rakhi Envelope) उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही नवादा प्रधान डाकघर परिसर में बहनों के लिए सेल्फी पॉइंट लगाया गया है. पढ़े पूरी खबर...

Nawada Postal Department special campaign on Raksha Bandhan
Nawada Postal Department special campaign on Raksha Bandhan
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:13 AM IST

नवादा: भाई-बहनों के पावन त्योहार रक्षा बंधन (Festival Rakshabandhan) पर बिहार डाक परिमंडल द्वारा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा (Waterproof Rakhi Envelope) उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही नवादा प्रधान डाकघर परिसर में एक विशेष रक्षा बंधन सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) बहनों के लिए लगाया गया है. डाकघर से भाइयों और देश के सेनाओं को राखी भेजने के साथ बहनों के लिए सेल्फी लेने का इंतजाम किया गया है. लिफाफे की कीमत 10 रुपये और टिकट की कीमत 5 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें - पटना: टेंशन मत लीजिए, डाकघर 24x7 आपकी राखी पहुंचाने में जुटा रहेगा

दरअसल, कोरोना महामारी में भी सावन माह के प्रसिद्ध भाई-बहन के त्योहार रक्षा बंधन पर बिहार परिमंडल द्वारा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा उपलब्ध कराया जा रहा है. घर बैठे बहन अपने भाई को इस अवसर पर राखी भेज सकती हैं. डाक विभाग अपने सभी पोस्टमैन के माध्यम से बहनों के इस प्यार भरे बंधन को उनके भाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

देखें वीडियो

रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष बैग, प्रेषण की विशेष व्यवस्था का प्रबंधन कर इनके माध्यम से देर रात तक और अवकाश के दिनों में भी इसके वितरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके साथ-ही सभी तरह के पार्सल की भी डिलीवरी देर रात तक की जाएगी. जगह-जगह पर राखी स्टॉल लगाकर वाटरप्रूफ राखी लिफाफा की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है.

नवादा जिले के सभी डाकघरों में वीर-सैनिकों को भेंट स्वरुप विशेष पत्र-पेटी का प्रबंधन किया गया है. जिसके माध्यम से हमारे वीर-सैनिकों को राखी उनके कार्य स्थल अर्थात बॉर्डर, किसी भी बटालियन या कैंप तक पहुंचाया जाएगा. डाक अधीक्षक नवादा शिव शंकर मण्डल ने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है.

"जिले के सभी डाकघरों में कोई भी बहन, सामाजसेवी, आम नागरिक, स्वयं सेवी संस्था, देश प्रेमी इत्यादि राखी को देश के सैनिकों के नाम भेज सकते है. बस इसके लिए राखी के लिफाफे को जिले के किसी भी डाकघर में जा कर जमा कर सकते है. हम उस राखी को देश के सैनिको तक पहुंचायेंगे. इसके लिए मात्र टिकट के रूप में मात्र 5 रुपए ही लगेंगे और वाटर प्रूफ लिफाफा के लिए मात्र 10 रुपए. यानि मात्र 15 रुपए में हम देश के वार्डर पर खड़े, उन जाबाज सैनिकों तक राखी पहुंचाएगे."- शिवशंकर मंडल, डाक अधीक्षक

शिवशंकर मंडल ने बताया कि देश के सैनिक ही है, जिनकी कर्तव्यनिष्ठा और कठोर तप का नतीजा है कि आज हम चैन से सो रहे है. हम देशवाशियों का भी कर्तव्य है कि उन सैनिकों का मनोबल और हौसला बढ़ाएं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है. जिसमें सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार, रामशीष कुमार, मार्केटिंग एक्सपर्ट जितेंद्र कुमार पूरे जोश से लगे हुये है. प्रधान डाकघर नवादा और सभी उपडाकघरों के उपडाकपाल को भी विशेष जिम्मेदारी दिया गया है.

इस टीम ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानडाकघर एवं सभी उपडाकघरों में प्रतिदिन प्रथम तीन राखी बुक करने वाली बहनों को कुछ न कुछ गिफ्ट भी दिया जाएगा और रक्षाबंधन के उपरांत एक लॉटरी भी निकली जाएगी. जिसके तहत कुछ बहनों को सम्मानित भी किया जाएगा. टीम ने बताया कि इसका उद्देश्य मात्र यह है कि डाक विभाग का यह प्रयास है कि देश के सैनिक भाइयों के कलाई खाली न रहे और साथ ही साथ देश प्रेम की भावना भी जागृत हो .

इसके साथ-साथ, सावन के पवित्र महीने को देखते हुए डाकघर द्वारा पूरे महीने ऋषिकेश और गंगोत्री के पवित्र गंगाजल का वितरण और विक्रय हर डाकघर से सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही साथ शिवालयों और मंदिरों में इसके लिए खास काउंटर भी लगाए जा रहे हैं. डाकघर रक्षाबंधन और शिव भक्तों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु दृढ प्रतिबद्ध है. सभी शाखा डाकघर, उप डाकघर और प्रधान डाकघर, बहन-भाई के इस त्यौहार में अपनी सहभागिता निभाने में तत्परता से काम कर रहे हैं. डाक अधीक्षक ने अपील किया है कि आप सभी डाक विभाग कि इस योजना का लाभ उठाते हुए हमें सेवा का अवसर प्रदान करें.

बता दें कि भारतीय डाक केंद्र सरकार का एक अकेला इकाई है, जो देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन-समूह की भावनाओं को स्पर्श करता है और अपनी विभिन्न सेवाएं सुचारू रूप से पहुंचाता है. आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को प्रभावित करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चूका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. डाकघर लोगों की आवश्यकतओं को पुरा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है.

यह भी पढ़ें - कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डाक विभाग अलर्ट, सभी डाक डिवीजन में बनेंगे पोस्टल कोविड सेंटर

नवादा: भाई-बहनों के पावन त्योहार रक्षा बंधन (Festival Rakshabandhan) पर बिहार डाक परिमंडल द्वारा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा (Waterproof Rakhi Envelope) उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही नवादा प्रधान डाकघर परिसर में एक विशेष रक्षा बंधन सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) बहनों के लिए लगाया गया है. डाकघर से भाइयों और देश के सेनाओं को राखी भेजने के साथ बहनों के लिए सेल्फी लेने का इंतजाम किया गया है. लिफाफे की कीमत 10 रुपये और टिकट की कीमत 5 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें - पटना: टेंशन मत लीजिए, डाकघर 24x7 आपकी राखी पहुंचाने में जुटा रहेगा

दरअसल, कोरोना महामारी में भी सावन माह के प्रसिद्ध भाई-बहन के त्योहार रक्षा बंधन पर बिहार परिमंडल द्वारा वाटरप्रूफ राखी लिफाफा उपलब्ध कराया जा रहा है. घर बैठे बहन अपने भाई को इस अवसर पर राखी भेज सकती हैं. डाक विभाग अपने सभी पोस्टमैन के माध्यम से बहनों के इस प्यार भरे बंधन को उनके भाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

देखें वीडियो

रक्षा बंधन के अवसर पर विशेष बैग, प्रेषण की विशेष व्यवस्था का प्रबंधन कर इनके माध्यम से देर रात तक और अवकाश के दिनों में भी इसके वितरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके साथ-ही सभी तरह के पार्सल की भी डिलीवरी देर रात तक की जाएगी. जगह-जगह पर राखी स्टॉल लगाकर वाटरप्रूफ राखी लिफाफा की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है.

नवादा जिले के सभी डाकघरों में वीर-सैनिकों को भेंट स्वरुप विशेष पत्र-पेटी का प्रबंधन किया गया है. जिसके माध्यम से हमारे वीर-सैनिकों को राखी उनके कार्य स्थल अर्थात बॉर्डर, किसी भी बटालियन या कैंप तक पहुंचाया जाएगा. डाक अधीक्षक नवादा शिव शंकर मण्डल ने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है.

"जिले के सभी डाकघरों में कोई भी बहन, सामाजसेवी, आम नागरिक, स्वयं सेवी संस्था, देश प्रेमी इत्यादि राखी को देश के सैनिकों के नाम भेज सकते है. बस इसके लिए राखी के लिफाफे को जिले के किसी भी डाकघर में जा कर जमा कर सकते है. हम उस राखी को देश के सैनिको तक पहुंचायेंगे. इसके लिए मात्र टिकट के रूप में मात्र 5 रुपए ही लगेंगे और वाटर प्रूफ लिफाफा के लिए मात्र 10 रुपए. यानि मात्र 15 रुपए में हम देश के वार्डर पर खड़े, उन जाबाज सैनिकों तक राखी पहुंचाएगे."- शिवशंकर मंडल, डाक अधीक्षक

शिवशंकर मंडल ने बताया कि देश के सैनिक ही है, जिनकी कर्तव्यनिष्ठा और कठोर तप का नतीजा है कि आज हम चैन से सो रहे है. हम देशवाशियों का भी कर्तव्य है कि उन सैनिकों का मनोबल और हौसला बढ़ाएं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है. जिसमें सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार, रामशीष कुमार, मार्केटिंग एक्सपर्ट जितेंद्र कुमार पूरे जोश से लगे हुये है. प्रधान डाकघर नवादा और सभी उपडाकघरों के उपडाकपाल को भी विशेष जिम्मेदारी दिया गया है.

इस टीम ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानडाकघर एवं सभी उपडाकघरों में प्रतिदिन प्रथम तीन राखी बुक करने वाली बहनों को कुछ न कुछ गिफ्ट भी दिया जाएगा और रक्षाबंधन के उपरांत एक लॉटरी भी निकली जाएगी. जिसके तहत कुछ बहनों को सम्मानित भी किया जाएगा. टीम ने बताया कि इसका उद्देश्य मात्र यह है कि डाक विभाग का यह प्रयास है कि देश के सैनिक भाइयों के कलाई खाली न रहे और साथ ही साथ देश प्रेम की भावना भी जागृत हो .

इसके साथ-साथ, सावन के पवित्र महीने को देखते हुए डाकघर द्वारा पूरे महीने ऋषिकेश और गंगोत्री के पवित्र गंगाजल का वितरण और विक्रय हर डाकघर से सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही साथ शिवालयों और मंदिरों में इसके लिए खास काउंटर भी लगाए जा रहे हैं. डाकघर रक्षाबंधन और शिव भक्तों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु दृढ प्रतिबद्ध है. सभी शाखा डाकघर, उप डाकघर और प्रधान डाकघर, बहन-भाई के इस त्यौहार में अपनी सहभागिता निभाने में तत्परता से काम कर रहे हैं. डाक अधीक्षक ने अपील किया है कि आप सभी डाक विभाग कि इस योजना का लाभ उठाते हुए हमें सेवा का अवसर प्रदान करें.

बता दें कि भारतीय डाक केंद्र सरकार का एक अकेला इकाई है, जो देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन-समूह की भावनाओं को स्पर्श करता है और अपनी विभिन्न सेवाएं सुचारू रूप से पहुंचाता है. आम जनता के विभिन्न दिनचर्या को प्रभावित करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चूका है कि लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. डाकघर लोगों की आवश्यकतओं को पुरा करने के लिए हर समय तत्पर रहता है.

यह भी पढ़ें - कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डाक विभाग अलर्ट, सभी डाक डिवीजन में बनेंगे पोस्टल कोविड सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.