नवादा: जिले में शादी और सरकारी नौकरी का झांसा देकर 2 महीने पहले एक युवती के साथ यौन शोषण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाने के साथ ही पुलिस ने थाली भी पिटवाई थी. वहीं, अब मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस और आरोपी की मिली भगत का आरोप लगाया है.
पीड़ित युवती ने कहा कि महिला थानाध्यक्ष द्वारा मामले में पक्षपात किया जा रहा है. अभी तक कोर्ट में मुझे उपस्थित कराकर मेरा धारा- 164 बयान भी दर्ज नहीं हुआ है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो महीने पहले मेरा मेडिकल जांच करवाया गया. इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट देने में भी पुलिस टाल-मटोल कर रही है.
थाना प्रभारी और मामले के आईओ पर आरोप
पीड़ित ने आगे बताया है कि उसका मेडिकल जांच करवाया गया था. लेकिन अभी तक सारे मामले को दबाकर रखा गया है. युवती ने थाना प्रभारी बबिता कुमारी और मामले के आईओ बबन सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी आरोपी के दारोगा भाई से मिलीभगत कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही हैं.