ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए भी बदले नियम, मतदाताओं के लिए रहेंगे खास इंतजाम - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर डीएम यशपाल मीना ने बताया कि चुनाव को सफल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए इस बार नए प्रयोग किए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:36 PM IST

नवादा: विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने एम थ्री वीवीपैट मशीन से चुनाव करवाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि यह ईवीएम मशीन पहले के मशीन के मुकाबले अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. डीएम ने बताया कि पहले के मशीन में 264 प्रत्याशियों के नाम को अपलोड किया जा सकता था. नए मशीन से 384 प्रत्याशियों का चुनाव कराया जा सकता है.

नए नियमों के मुताबिक संपन्न कराए जाएंगे चुनाव

डीएम ने बताया कि संक्रमण के कारण इस बार विधानसभा चुनाव नए नियमों के अनुसार संपन्न करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ मात्र 3 लोगों के साथ रहने की अनुमति होगी. इसके अलावा चुनाव प्रचार अभियान में भी तय समय सीमा रहेगी.

मतदान बूथ पर रहेगा विशेष इंतजाम

डीएम ने बताया कि इस बार चुनाव में मतदान बूथ पर भी मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां पहले मतदाताओं की दो अलग-अलग पंक्तियां रहती थी, वहीं इस बार पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग पंक्तियां लगाई जाएगी. इसके अलावे प्रत्येक बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी.

कोरोना मामले पर है जिला प्रशासन की नजर

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन संक्रमण मामले पर भी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि अन्य जिले के अपेक्षाकृत नवादा में संक्रमण का आंकड़ा सामान्य है. ने बताया कि चुनाव के दौरान आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है इसको लेकर जिला प्रशासन सजग है.

बता दें कि जिले में संक्रमितों कि संख्या 2179 है. वर्तमान समय में कोविड 19 के 133 एक्टिव केस हैं. जबकि 14 लोगों की मौत भी ही चुकी है.

नवादा: विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने एम थ्री वीवीपैट मशीन से चुनाव करवाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि यह ईवीएम मशीन पहले के मशीन के मुकाबले अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. डीएम ने बताया कि पहले के मशीन में 264 प्रत्याशियों के नाम को अपलोड किया जा सकता था. नए मशीन से 384 प्रत्याशियों का चुनाव कराया जा सकता है.

नए नियमों के मुताबिक संपन्न कराए जाएंगे चुनाव

डीएम ने बताया कि संक्रमण के कारण इस बार विधानसभा चुनाव नए नियमों के अनुसार संपन्न करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ मात्र 3 लोगों के साथ रहने की अनुमति होगी. इसके अलावा चुनाव प्रचार अभियान में भी तय समय सीमा रहेगी.

मतदान बूथ पर रहेगा विशेष इंतजाम

डीएम ने बताया कि इस बार चुनाव में मतदान बूथ पर भी मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां पहले मतदाताओं की दो अलग-अलग पंक्तियां रहती थी, वहीं इस बार पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग पंक्तियां लगाई जाएगी. इसके अलावे प्रत्येक बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी.

कोरोना मामले पर है जिला प्रशासन की नजर

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन संक्रमण मामले पर भी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि अन्य जिले के अपेक्षाकृत नवादा में संक्रमण का आंकड़ा सामान्य है. ने बताया कि चुनाव के दौरान आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है इसको लेकर जिला प्रशासन सजग है.

बता दें कि जिले में संक्रमितों कि संख्या 2179 है. वर्तमान समय में कोविड 19 के 133 एक्टिव केस हैं. जबकि 14 लोगों की मौत भी ही चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.