नवादाः जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने शनिवार को समाहरणालय कक्ष में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाईन सेंटर को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाईन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए प्रखंड स्तर पर बनाये गए क्वॉरेंटाईन सेंटर पूरी तरह भर गए हैं. वहीं, पंचायत स्तरीय विद्यालय में बनाये गए क्वॉरेंटाईन सेंटर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाएंगे. डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अलग-अलग जोन से आ रहे हैं.
प्रवासियों को मिलेगा हर सुविधा
डीइओ को दिए निर्देश में डीएम ने कहा कि स्कूलों में चल रहे क्वॉरेंटाईन सेंटर में भोजन के साथ डिग्निटी किट मुहैया कराया जाए.डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए एमडीएम के जरिए बीडीओ, मुखिया भोजन की व्यवस्था करवाएंगे. जबकि सेंटर पर साफ-सफाई, शौचालय, पानी की उचित व्यवस्था किया जाएगा. डीएम ने शिक्षा पदाधिकारी को दिए निर्देश में कहा कि जिस स्कूल में बाउन्ड्री हो वहां क्वॉरेंटाईन सेंटर बनाया जाए.
बैठक में उपस्थित रहे वरीय अधिकारी
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. इस दौरान प्रवासी श्रमिकों के एकाउन्ट नम्बर से लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेदीरी दी गई है. इस बैठक में सहायक समाहर्ता साहिला, नवादा एसडीओ उमेश भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार, डीइओ संजय चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित रहे.