ETV Bharat / state

नवादा डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, योजनाओं की समीक्षा की

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 8:58 PM IST

Nawada DM Metting With MO: नवादा डीएम शुक्रवार को पूरी तरह से एक्शन में दिखे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मासिक समीक्षात्मक बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी से कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादा: बिहार के नवादा जिले में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में संस्थागत प्रसव, सिजिरियन ऑपरेशन, टीकाकरण, ओपीडी, हेमोग्लोबीन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई.

प्रभारी पदाधिकारी को दिए कई निर्देश: इस दौरान संस्थागत प्रसव की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बेहतर कार्य की प्रशंसा की गई. जबकि मेसकौर, नरहट, रजौली और रोह को संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया. इस बैठक में श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, डाॅ. अशोक कुमार डीआईओ, डाॅ. अरैयर उपाधीक्षक सदर अस्पताल नवादा, डाॅ. एसकेपी चक्रवर्ती, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, एमओआईसी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण: स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी रोह, गोविन्दपुर और कौआकोल से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बैठक में बिना सूचना के पकरीबरावां के प्रभारी पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए. जिनसे भी 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.

ओपीडी में सुधार लाने की नसीहत: गोविन्दपुर और रोह के प्रभारी पदाधिकारी के कार्याें पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही कार्य में अपेक्षित सुधार लाने की नसीहत भी दी गई. वहीं, टीकाकरण को 90 प्रतिशत से उपर ले जाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा ओपीडी में गोविन्दपुर, मेसकौर और पकरीबरावां की स्थिति काफी खराब पायी गयी, जिसमें अपक्षित सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया.

"सभी डॉक्टर मरीजों की सेवा सरकार के मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें. हमने आकांक्षी जिला द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की. साथ ही योजनाओं को तेजी से अमल लाने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है." - आशुतोष कुमार वर्मा, डीएम, नवादा

इसे भी पढ़े- जुमई डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर 66 चिकित्सकों का वेतन रोका

नवादा: बिहार के नवादा जिले में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में संस्थागत प्रसव, सिजिरियन ऑपरेशन, टीकाकरण, ओपीडी, हेमोग्लोबीन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई.

प्रभारी पदाधिकारी को दिए कई निर्देश: इस दौरान संस्थागत प्रसव की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बेहतर कार्य की प्रशंसा की गई. जबकि मेसकौर, नरहट, रजौली और रोह को संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया. इस बैठक में श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, डाॅ. अशोक कुमार डीआईओ, डाॅ. अरैयर उपाधीक्षक सदर अस्पताल नवादा, डाॅ. एसकेपी चक्रवर्ती, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, एमओआईसी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण: स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी रोह, गोविन्दपुर और कौआकोल से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बैठक में बिना सूचना के पकरीबरावां के प्रभारी पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गए. जिनसे भी 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.

ओपीडी में सुधार लाने की नसीहत: गोविन्दपुर और रोह के प्रभारी पदाधिकारी के कार्याें पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही कार्य में अपेक्षित सुधार लाने की नसीहत भी दी गई. वहीं, टीकाकरण को 90 प्रतिशत से उपर ले जाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा ओपीडी में गोविन्दपुर, मेसकौर और पकरीबरावां की स्थिति काफी खराब पायी गयी, जिसमें अपक्षित सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया गया.

"सभी डॉक्टर मरीजों की सेवा सरकार के मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें. हमने आकांक्षी जिला द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की. साथ ही योजनाओं को तेजी से अमल लाने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है." - आशुतोष कुमार वर्मा, डीएम, नवादा

इसे भी पढ़े- जुमई डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर 66 चिकित्सकों का वेतन रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.