ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत नवादा DM ने किया बेहतर कार्य, 19 दिसंबर को PM करेंगे सम्मानित - हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों जैसे सिरदला, रजौली, मेसकौर प्रखंडों में काम किए गए. इन कार्यों के लिए जिले को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:09 PM IST

नवादा: जिला वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, नवादा को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. नवादा को राज्यभर में प्रथम स्थान मिला है. वहीं, देश के अन्य 18 सम्मानित प्राप्त जिलों की सूची में भी नवादा शामिल है.

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से आगामी 19 दिसंबर सम्मनित किया जाएगा. इस सम्मान को प्राप्त करने के जिलाधिकारी कौशल कुमार 19 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे. संभावना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा.

nawada
मनरेगा के तहत किया गया विकास

मनरेगा के तहत किया गया जीर्णोद्धार
बता दें कि मनरेगा के तहत जिले के अति सुखाड़ग्रस्त क्षेत्रों में से एक मेसकौर, रजौली, सिरदला और अन्य प्रखंडों में तालाबों का निर्माण हुआ. कुआं, आहार-नहर का जीर्णोद्धार किया गया. साथ ही वृक्षारोपण का कार्य कराया गया. इससे न सिर्फ ग्रामीणों को लाभ मिला है बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचा.

nawada
तालाबों का किया गया निर्माण

जिलाधिकारी ने जताई खुशी
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों जैसे सिरदला, रजौली, मेसकौर प्रखंडों में काम किए गए. ऐसे इलाकों में जहां बोरिंग करना मुश्किल था वहां मनरेगा के तहत कुआं, तालाब, नहर, सोखता का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया. इसका फायदा यह हुआ कि जहां खेती नहीं हो पाती थी वहां हार्वेस्टिंग फसल की खेती हो रही है. इन कार्यों के लिए जिले को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

चरणबद्ध तरीकों से किया गया सिलेक्शन
पहले चरण में देशभर के सभी जिलों में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों को देखा गया. फिर ग्राउंड पर आकर दिल्ली की टीम ने निरीक्षण किया गया. जिसमें देशभर के कई जिलों चयनित किया गया. जिसमें बिहार से नवादा और बांका को चयनित किया गया था. दोनों जिलों के डीएम को दो महीने पहले दिल्ली में प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद केवल नवादा जिले को चुना गया.

ये भी पढ़ें: बाढ़-सुखाड़ पर सियासत, विपक्ष ने कहा- 4500 करोड़ का हुआ नुकसान, मिला 400 करोड़ का झुनझुना

19 दिसंबर को मिलेगा राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में चयनित सभी 18 जिलों के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिले को बिहार में प्रथम स्थान मिलने पर हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मेहनत और कोशिश से यह सम्मान मिला है. उन्होंने अधिकारियों सहित सभी मजदूरों को भी धन्यवाद दिया.

नवादा: जिला वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, नवादा को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. नवादा को राज्यभर में प्रथम स्थान मिला है. वहीं, देश के अन्य 18 सम्मानित प्राप्त जिलों की सूची में भी नवादा शामिल है.

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से आगामी 19 दिसंबर सम्मनित किया जाएगा. इस सम्मान को प्राप्त करने के जिलाधिकारी कौशल कुमार 19 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे. संभावना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा.

nawada
मनरेगा के तहत किया गया विकास

मनरेगा के तहत किया गया जीर्णोद्धार
बता दें कि मनरेगा के तहत जिले के अति सुखाड़ग्रस्त क्षेत्रों में से एक मेसकौर, रजौली, सिरदला और अन्य प्रखंडों में तालाबों का निर्माण हुआ. कुआं, आहार-नहर का जीर्णोद्धार किया गया. साथ ही वृक्षारोपण का कार्य कराया गया. इससे न सिर्फ ग्रामीणों को लाभ मिला है बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचा.

nawada
तालाबों का किया गया निर्माण

जिलाधिकारी ने जताई खुशी
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों जैसे सिरदला, रजौली, मेसकौर प्रखंडों में काम किए गए. ऐसे इलाकों में जहां बोरिंग करना मुश्किल था वहां मनरेगा के तहत कुआं, तालाब, नहर, सोखता का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया. इसका फायदा यह हुआ कि जहां खेती नहीं हो पाती थी वहां हार्वेस्टिंग फसल की खेती हो रही है. इन कार्यों के लिए जिले को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

चरणबद्ध तरीकों से किया गया सिलेक्शन
पहले चरण में देशभर के सभी जिलों में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों को देखा गया. फिर ग्राउंड पर आकर दिल्ली की टीम ने निरीक्षण किया गया. जिसमें देशभर के कई जिलों चयनित किया गया. जिसमें बिहार से नवादा और बांका को चयनित किया गया था. दोनों जिलों के डीएम को दो महीने पहले दिल्ली में प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद केवल नवादा जिले को चुना गया.

ये भी पढ़ें: बाढ़-सुखाड़ पर सियासत, विपक्ष ने कहा- 4500 करोड़ का हुआ नुकसान, मिला 400 करोड़ का झुनझुना

19 दिसंबर को मिलेगा राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में चयनित सभी 18 जिलों के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिले को बिहार में प्रथम स्थान मिलने पर हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मेहनत और कोशिश से यह सम्मान मिला है. उन्होंने अधिकारियों सहित सभी मजदूरों को भी धन्यवाद दिया.

Intro:नवादा। नवादा जिले के लिए बहुत खुशखबरी आई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य में प्रथम और देश के 18 जिलों में से एक नवादा जिला को भी शामिल किया गया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से 19 दिसंबर सम्मनित किया जाएगा। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के जिलाधिकारी कौशल कुमार 19 दिसंबर को खुद दिल्ली जाएंगें। जहां उन्हें संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मनित कर सकते हैं।




Body:बात दें कि, मनरेगा योजना के तहत जिले के अति सुखाड़ग्रस्त क्षेत्रों में से एक मेसकौर सहित रजौली सिरदला और अन्य प्रखंडों में जिलाधिकारी ने अपनी दृढ़ इक्षाशक्ति और मेहनत से तालाबों का निर्माण व जीर्णोद्धार, कुँआ, आहर-नहर का जीर्णोद्धार व निर्माण, वृक्षारोपण आदि का कार्य कराया गया है। इससे न सिर्फ ग्रामीणों को लाभ मिला है बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचा है।

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि, मनरेगा योजना के तहत जो कार्य किए गए। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में सिरदला, रजौली, मेसकौर प्रखंडों में जहां बोरिंग नहीं हो पाती थी वहां मनरेगा के तहत कुँआ तालाब, आहर-नहर, सोखता आदि का वृहत स्तर पर निर्माण व जीर्णोद्धार कराया गया। इसका फायदा यह हुआ कि जहां खेती नहीं हो पाती थी वहां हार्वेस्टिंग फसल की खेती हो रही है। हमलोग इसके लिए दिल्ली में प्रेजेंटेशन दिए हुए थे। उनको काफी अच्छा लगा था। इन्हीं सारे कार्यों को देखते हुए हमलोगों को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।

चरणबद्ध तरीकों से कार्य व उसका अवलोकन

पहले चरण में देशभर के सभी जिलों में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों को देखा गया फिर उसकी ग्राउंड पे आकर दिल्ली की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें देशभर के कई जिलों चयनित किया गया जिसमें बिहार से नवादा और बांका को चयनित किया गया। दोनों जिले डीएम को दो माह पूर्व दिल्ली में प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया जिसके बाद देशभर से महज 18 जिलों को शामिल किया गया जिसमें इसे एक नवादा जिला भी शामिल है।

19 दिसंबर को मिलेगा राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा योजना के तहत बेहतर कार्य के लिए चयनित गए सभी 18 जिलों के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जनप्रतिनिधि ने जताया आभार

जिले को बिहार में प्रथम स्थान मिलने पर हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह ने कहा, हमारे जिले को यह उपलब्धि मिली है इसके लिए मैं सरकार और अपने जिले में पदस्थापित जिलाधिकारी को धन्यवाद देना चाहूंगा साथ ही साथ उन सभी श्रमिकों को जिन्होंने इस जिला को बिहार में प्रथम स्थान दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।




Conclusion:अब देखनेवाली बात यह होगी कि क्या विकास के मामले में पिछड़े जिलों में से एक नवादा जिला को मिला यह सम्मान जिले में चल रहे कई और योजनाओं को की गति दे पाती है या नहीं?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.