नवादा: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मनैनी ग्राम के पास हिसुआ निवासी एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान दीपू सिंह के रूप में हुई है, जो हिसुआ के बुधौल गांव के रहने वाला था.
घटना के बारे में बताया जाता है कि किसी रोशन नाम के युवक ने दीपू को फोन कर बुलाया था. सुबह 10 बजे ही वे अपने घर से एक दोस्त से मिलने की बात कहकर निकल गया था. काफी देर तक दीपू घर नहीं लौटा. तभी तकरीबन 2 बजे किसी अज्ञात ने गांव में फोन कर जानकारी दी कि दीपू की लाश नदी किनारे पुल के नीचे पड़ी हुई है.
आपसी रंजिश का मामला
लोगों कि मानें तो दीपू और रोशन में अच्छी दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे से अकसर मिलने आते-जाते थे. फिर अचानक दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. हालांकि पुलिस के छानबीन के बाद ही हत्या का कारण सामने आ पाएगा. फिलहाल पुलिस रोशन की तलाश में जुटी है. घटना के बाद से ही रोशन फरार है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि दीपू के दोस्त पर हत्या का आरोप है. पुलिश उसके दोस्त रोशन की तलाश में जुटी है. उसके सामने आने पर ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है,