नवादा: जिले के पकरीबरावां में शनिवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में 55 वर्षीय महिला शांति देवी की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि टीपू रजक की पत्नी शांति देवी अपने भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आईं थी. वह अपने परिवार के साथ नवादा शहर में रहा करती थीं.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
शौच के लिए गई थी महिला
शादी समारोह में शामिल होने के लिए 2 दिन पूर्व ही गांव आईं थी. देर शाम महिला शौच के लिए पास के खेत में गई थी. साथ में बंगाल की एक और महिला भी गई थी. चश्मदीद के मुताबिक अचानक एक युवक महिला के समीप आया और धारदार चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी. महिला कुछ समझ पाती, तब तक हत्यारे भाग निकले.
ये भी पढ़ें: पटना में युवती की गला रेतकर हत्या, थाना से चंद कदम की दूरी पर वारदात
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने मामले की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे और घायल अवस्था में महिला को सदर अस्पताल नवादा लेकर गए. जहां महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार और एसडीपीओ मुकेश साहा ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.