नवादा: जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन टोला चक पर चकिया पोखर से एक शव बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा. जिसके बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया.
परिजनों के कहने पर 45 वर्षीय मृतक गोरेलाल सिंह को सिरदला प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने देर रात में ही हत्या किए जाने की पुष्टि कर शव पुलिस को सौंप दिया है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
शुक्रवार को नहीं लौटे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार स्व.अरुण सिंह के बेटे गोरेलाल सिंह लोगों से काफी कम मिलते जुलते थे. किसी के पास ज्यादा जाने की आदत नहीं थी. लेकिन, कुशाहन टोला चक पर महुआ शराब सेवन के लिए अक्सर जाया करते थे. शुक्रवार की शाम से ही घर वापस नहीं लौटे थे. पूर्व के भांति परिजनों ने समझा कि कहीं चले गए होंगे.
शरीर पर जले का निशान
थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर जला का निशान, आंख से निकलते खून और जख्म से प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया है. बता दें कुशाहन गांव से चक पर जाने के लिए दो रास्ते हैं. जिसमें पोखर से गुजरने वाला शॉट रास्ता है. वो अक्सर इसी रास्ते से चक पर आया करते थे.
गांव में मातम
खेती के लिए मजदूर इसी गांव से होकर जाते थे. उनकी चाची बांधी पंचायत से पूर्व पंचायत समिति रह चुकी हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने हत्या में शामिल हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.