ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित बुधवारा पहुंचे सांसद, पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन - ग्रामीणों ने सांसद से लगाई गुहार

सांसद चंदन कुमार के बुधवारा गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

बुधवारा गांव पहुंचे सांसद चंदन कुमार
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:35 PM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित बुधवारा गांव का गुरुवार को स्थानीय सांसद चंदन कुमार ने दौरा किया. सांसद के पहुंचते ही लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद ग्रामीणों के साथ वो भुसड़ी नदी के तट पर पहुंचे जहां का चोखा बांध टूटा था. सांसद ने टूटे हुए बांध को देख जल्द ही इसे दुरूस्त कराने की बात कही.

इसके पूर्व सांसद गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मुखिया मसूदन साव, राजेश कुमार, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुनचुन सिंह आदि ने सांसद को बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से धान की फसल के साथ-साथ कई गरीबों के कच्चे मकान को नुकसान हुआ है. सांसद ने बाढ़ प्रभावितों को क्षतिपूर्ति दिलाने का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. उन्होंने एक्जीक्यूटीव इंजीनियर को बांध के पास गाइड बाल बनवाने को कहा.

nawada
सांसद चंदन कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा

गेयार के ग्रामीणों ने सांसद से लगाई गुहार
बुधवारा पंचायत की गेयार गांव के सैकड़ों लोगों ने सांसद को लिखित आवेदन देकर गांव तक सड़क व आहर पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की. लोगों ने कहा कि गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ग्रामीण बीमार पड़ते हैं तो आज भी खाट पर लादकर थाली बाजार तक इलाज के लिए ले जाना पड़ता है. आज भी हमलोग पगडंडी के सहारे अपने गांव आते जाते हैं. चोखा बांध टूटने से बुधवारा के साथ गेयार गांव के लोग भी प्रभावित हुए हैं. सांसद ने गेयार के ग्रामीणों को कहा कि बांध के पास गाइड बाल की जरूरत है. जल्द ही बनवा दिया जाएगा. सड़क निर्माण भी कराया जाएगा.

nawada
सांसद ने पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

सांसद ने मदद का दिया आश्वासन
बाद में सांसद ने बुधवारा गांव पहुंचकर सभी लोगों के साथ बैठकर खाना खाया. गोविदपुर प्रखंड के बकसौती बाजार के व्यवसायियों मनोज लाल, महेंद्र स्वर्णकार, अफजल खां आदि ने सांसद से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. व्यवसायियों ने कहा कि नक्सलियों द्वारा हमसे लगातार लेवी की मांग की जा रही है. थानाध्यक्ष से लेकर एसपी तक सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अभी तक दो बार लेवी की मांग की जा चुकी है जिससे बाजार के सभी व्यवसायी व उनके परिजन भयभीत हैं. सांसद ने वरीय अधिकारियों से बात कर सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया.

बयान देते सांसद चंदन कुमार

मौके पर कई लोग रहे मौजूद
सरकंडा पंचायत की सिद्धेश्वर सिंह ने सकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग के लेकर सांसद को लिखित आवेदन दिया. मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार, एएसआई मिश्री प्रसाद, मुखिया मधुसूदन साव, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुनचुन सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, घंटु सिंह, गीता सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह, मुखिया अफरोजा खातून, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, प्रखंड लोजपाध्यक्ष चंद्रिका राम, भाजपा नेता रंजीत यादव, मुखिया अर्जुन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित बुधवारा गांव का गुरुवार को स्थानीय सांसद चंदन कुमार ने दौरा किया. सांसद के पहुंचते ही लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद ग्रामीणों के साथ वो भुसड़ी नदी के तट पर पहुंचे जहां का चोखा बांध टूटा था. सांसद ने टूटे हुए बांध को देख जल्द ही इसे दुरूस्त कराने की बात कही.

इसके पूर्व सांसद गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मुखिया मसूदन साव, राजेश कुमार, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुनचुन सिंह आदि ने सांसद को बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से धान की फसल के साथ-साथ कई गरीबों के कच्चे मकान को नुकसान हुआ है. सांसद ने बाढ़ प्रभावितों को क्षतिपूर्ति दिलाने का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. उन्होंने एक्जीक्यूटीव इंजीनियर को बांध के पास गाइड बाल बनवाने को कहा.

nawada
सांसद चंदन कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा

गेयार के ग्रामीणों ने सांसद से लगाई गुहार
बुधवारा पंचायत की गेयार गांव के सैकड़ों लोगों ने सांसद को लिखित आवेदन देकर गांव तक सड़क व आहर पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की. लोगों ने कहा कि गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ग्रामीण बीमार पड़ते हैं तो आज भी खाट पर लादकर थाली बाजार तक इलाज के लिए ले जाना पड़ता है. आज भी हमलोग पगडंडी के सहारे अपने गांव आते जाते हैं. चोखा बांध टूटने से बुधवारा के साथ गेयार गांव के लोग भी प्रभावित हुए हैं. सांसद ने गेयार के ग्रामीणों को कहा कि बांध के पास गाइड बाल की जरूरत है. जल्द ही बनवा दिया जाएगा. सड़क निर्माण भी कराया जाएगा.

nawada
सांसद ने पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

सांसद ने मदद का दिया आश्वासन
बाद में सांसद ने बुधवारा गांव पहुंचकर सभी लोगों के साथ बैठकर खाना खाया. गोविदपुर प्रखंड के बकसौती बाजार के व्यवसायियों मनोज लाल, महेंद्र स्वर्णकार, अफजल खां आदि ने सांसद से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. व्यवसायियों ने कहा कि नक्सलियों द्वारा हमसे लगातार लेवी की मांग की जा रही है. थानाध्यक्ष से लेकर एसपी तक सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अभी तक दो बार लेवी की मांग की जा चुकी है जिससे बाजार के सभी व्यवसायी व उनके परिजन भयभीत हैं. सांसद ने वरीय अधिकारियों से बात कर सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया.

बयान देते सांसद चंदन कुमार

मौके पर कई लोग रहे मौजूद
सरकंडा पंचायत की सिद्धेश्वर सिंह ने सकरी नदी पर पुल निर्माण की मांग के लेकर सांसद को लिखित आवेदन दिया. मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार, एएसआई मिश्री प्रसाद, मुखिया मधुसूदन साव, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुनचुन सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, घंटु सिंह, गीता सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह, मुखिया अफरोजा खातून, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, प्रखंड लोजपाध्यक्ष चंद्रिका राम, भाजपा नेता रंजीत यादव, मुखिया अर्जुन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Intro:


नवादा :जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत बाढ़ पीड़ित बुधवारा गांव का गुरूवार को नवादा सांसद चंदन कुमार ने दौरा किया । सांसद चंदन कुमार को बुधवारा गांव पहुंचते ही सभी लोग माला पहनाकर उनका स्वागत किया । बुधवारा पंचायत के मुखिया मसूदन साव, समाजसेवी संजय सिंह ,नरेश सिंह, चुनचुन सिंह ने सांसद चंदन कुमार को बुधवारा गांव स्थित ठाकुरवाड़ी में दर्शन करने के बाद ग्रामीणों के साथ भुसड़ी नदी के पास पहुंचे और भुसड़ी नदी के टुटे बांध का मुआयना किया। थे।Body:उन्होंने टूटे हुए बांध को देखकर चिंता व्यक्त किए उन्होंने कहा बाढ़ से काफी धान का फसल के साथ-साथ गरीबों लोगो का कच्चा मकान को नुकसान हुआ है। उन्होंने स्कुटिव इंजीनियर को पक्का गाइड बाल बनवाने को कहा और बोले किसी तरह की दिक्कत आती है तो हमें सुचित करो हम उच्च पदाधिकारी से बात करेंगे।
वहीं सांसद चंदन कुमार से बाढ़ में लोगों को हुई क्षतिपूर्ति के बारे में पुछे जाने पर बताया कि यह कागजी मामला है। लिखित रूप से सिकायत किया जायेगा और
सरकार से बाढ़ में लोगों कि हुई क्षतिपूर्ति हरसंभव दिलाने की बात करूंगा । बुधवारा पंचायत के ही गेयार गांव सैकड़ों लोगों ने सांसद महोदय को लिखित आवेदन देकर गांव तक सड़क व आहर पर पुलिया बनाने की मांग किया है । लोगों ने सांसद चंदन कुमार से कहें कि हमारे गांव जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है , गांव के लोगों बीमार पड़ते हैं तो आज भी खटिया के सहारे थाली बाजार तक लाने के बाद वाहन से इलाज के लिए ले जाते हैं। आज भी हमलोग पगडंडी के सहारे अपना गांव आते जाते है। बांध टूटने से न सिर्फ बुधवारा गांव बल्कि गेयार गांव के लोग भी प्रभावित हुए हैं। वहीं सांसद चंदन कुमार ने गेयार गांव के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि बांध के पास गाइड बाल की जरूरत है। जल्द ही बनावा दिया जाने कि बात कही।
उसके बाद सांसद चंदन कुमार सभी लोगों के साथ बुधवारा गांव पहुंचकर सभी लोगों के साथ बैठकर खाना खाए। गोविंदपुर प्रखंड के बकसौती बाजार के मनोज लाल ,विकास मेडिकल ,महेंद्र स्वर्णकार, अफजल खां, ने आवेदन देकर सांसद महोदय के पास जान मान कि सुरक्षा का गुहार लगाया , उन्होंने सांसद चंदन कुमार को बताया कि नक्सली द्वारा हमसे लगातार लेवी कि मांग कर रहे है इसके लेकर एसपी तक गुहार लगाया लेकिन अभी तक समस्या का नहीं हुआ है। लगातार दो बार से अपराधियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही है पूरे परिवार भयभीत रहने को लेकर किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिल रही है। वहीं सांसद चंदन कुमार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा देना मेरा काम है।
सरकंडा पंचायत के सिद्धेश्वर सिंह ने सकरी नदी पर पुल बनवाने को लेकर सांसद महोदय को लिखित आवेदन दिया। मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह,सीओ शैलेन्द्र कुमार, एएसआई मिश्री प्रसाद, मुखिया मधुसूदन साव, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, समाजसेवी संजय सिंह, नरेश सिंह, चुन-चुन सिंह , पुर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, के साथ सैकड़ों लोग मौजूद Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.