नवादा: जिले में बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के बजाय क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है. सरकार के आदेश के मुताबिक उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में ही रहना होगा. जिसके लिए प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्थाएं की जा रही है.
खाना-पानी से लेकर आराम से सोने तक की व्यवस्थाएं यहां की जा रही हैं. इसी क्रम यहां रहने वाले लोगों के बीच पदाधिकारियों की ओर से मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है, ताकि थके हुए ये श्रमिक चैन की नींद सो सकें.
सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल
क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. सरकार की ओर से किए जा रहे इंतजामों में क्वारंटीन सेंटर में रह रहे सभी प्रवासियोंं को मच्छरदानी, बाल्टी, मग, साबुन, पेस्ट, सर्फ, थाली, कटोरा, ग्लास, गमछा, गंजी, धोती, लुंगी, तेल, कंघी, मास्क आदि सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
समय से खाना खिलाने का निर्देश
क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों को समय पर खाने खिलाने और नाश्ता-चाय भी समय पर देने की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों की ओर से यह आदेश है कि सभी लोगों को सुबह की चाय, नाश्ता और खाना समय पर दिया जाए. दोपहर के वक्त खाने में चावल, दाल और हरी सब्जी खिलाया जाए.