नवादाः जिले में दो दिन पहले गुरुवार को जिले में आई तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से सब्जी, मूंग और मक्का की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. करीब सौ एकड़ में लगे फसल पूरी तरह नष्ट हो गये हैं. फसलों की हुई इतनी बड़ी क्षति ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. वैसे तो पूरे जिले में फसलों की भारी क्षति का अनुमान है, पर नवादा सदर प्रखंड क्षेत्र के गिधौर पंचायत के प्राण बिगहा गांव के किसानों की सब्जी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-03-stormsandhailhavecausedheavycropdamaged-pkg-7204999_09052020232606_0905f_1589046966_104.jpg)
किसानों ने की मुआवजे देने की मांग
इस गांव के दर्जनों किसान सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे. लेकिन अब उनके सामने परिवार का पेट भरने तक का संकट खड़ा हो गया है. जिसको देखते हुए प्राण बिगहा के किसानों ने सरकार से फसल का आंकलन कर मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं.
अब तो परिवार चलना पर जाएगा मुश्किल
वहीं, किसानों का कहना है कि यहां करीब सौ एकड़ में खेती हुए थे. जिसमें लगभग 25 एकड़ में मूंग, उसके अलावे कद्दू, खीरा, नेनुआ, मक्का आदि लगाए गये थे. लेकिन आंधी और ओलावृष्टि के कारण सारे फसल बर्बाद हो चुके हैं. कोरोना में किसी तरह सब्जी बेचकर हमलोग दो पैसे कमा ले रहे थे. अब तो ऐसा लगता है कि परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-03-stormsandhailhavecausedheavycropdamaged-pkg-7204999_09052020232606_0905f_1589046966_373.jpg)