नवादा: अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर से मोबाइल सीम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की देखरेख में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से वैन को हरी झंडी दिखा रवाना किया. इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमितों की पहचान उन्हें समुचित इलाज मुहैया कराना है.
लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश लोग कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग करवाने से परहेज करते हैं. जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत अपना जांच करवाएं.