नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले के रोह प्रखण्ड के दिरमोबारा और महरावां गांव के आस-पास विभिन्न हादसों में मृत किसानों के परिजनों से विधायक मो. कामरान (MLA Mr. Kamran) रविवार को मिले और संवेदना जतायी. साथ ही उन्होंने निजी फंड से आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराया. रोह थाना क्षेत्र के दिरमोबारा गांव निवासी वर्षीय किसान राजकुमार प्रसाद (51 वर्ष) की मौत 5 अगस्त को विद्युत स्पर्शाघात (Death by Electrocution) से हो गई थी.
ये भी पढ़ें: नवादा: टीका नहीं तो जीवन नहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए नृत्य संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
रविवार को राजद विधायक मो. कामरान किसान राजकुमार प्रसाद के घर पहुंचे. निजी फंड से सहायता राशि देने के साथ ही उन्होंने आगे भी हर संभव सरकारी सहायता व मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. मृत किसान के घर की स्थिति को देखकर विधायक ने कहा कि सरकारी तंत्र पूरी तरह निष्क्रिय है. यही कारण है कि सही व जरूरतमंद लोगों को इंदिरा आवास व आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं.
इसके बाद वे महरावां गांव जाकर प्रदीप महतो के परिजनों से मिले. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के अलावा विधायक ने आर्थिक सहयोग भी दिया. इस मौके पर जिला पार्षद अनिरूद्ध सिंह, मो. एहतेशाम उर्फ गुड्डू, रधुनंदन प्रसाद, प्रगास राम, किशोरी महतो, रतन कुशवाहा, अनुज महतो, दशरथ कुशवाहा, भगवान सिंह, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: नवादा: ककोलत जलप्रपात में ठेंगे पर धारा 144, पुलिसकर्मी पैसा लेकर लोगों को घुमने की दे रहे हैं इजाजत