ETV Bharat / state

नवादा: टीकाकरण स्थल पर एएनएम के साथ दुर्व्यवहार, शरारती तत्वों ने की मारपीट

author img

By

Published : May 13, 2021, 7:58 AM IST

आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमित टीकाकरण स्थल पर शरारती तत्वों द्वारा एएनएम के साथ गलत व्यवहार किया गया. कुर्सियां, टेबल तोड़ दिया गया और टीकाकरण के लिए रखा वैक्सीन भी फोड़ दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टीकाकरण केंद्र पर शरारती तत्वों ने की तोड़-फोड़
टीकाकरण केंद्र पर शरारती तत्वों ने की तोड़-फोड़

नवादा: आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर कुछ शरारती तत्वों ने बेवजह जमकर उत्पात मचाया और एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार किया. उन लोगों द्वारा कुर्सी-टेबल तोड़ दिया गया एवं वैक्सीनेशन टीकाकरण सम्बंधित अभिलेख भी फाड़ दिये गये.

ये भी पढ़ें- कटिहारः रेड क्रॉस की पहल, टीकाकरण शिविर का किया आयोजन

टीकाकरण केंद्र पर हंगामा
घटना बुधवार की दोपहर उस समय घटी, जब एएनएम विमला कुमारी माखर गांव स्थित उतरी कोड संख्या 54 पर नियमित टीकाकरण कार्य कर रही थीं. तभी गांव के गुलाम रवानी पिता मो. रफीक मियां अपने साथियों के साथ सत्र स्थल पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए एएनम के साथ बाल पकड़कर मारपीट की गई. सत्र स्थल पर लगी कुर्सियां, टेबल तोड़ दिया गया और टीकाकरण के लिए रखी वैक्सीन भी फोड़ दिया. यही नहीं टीकाकरण अभिलेख भी फाड़ दिये गये.

ये भी पढ़ें- पटना: CPM का प्रदर्शन, कोरोना टीकाकरण पर केरल मॉडल अपनाने की मांग

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि गांववाले एएनएम को बचाने दौड़े, लेकिन शरारती तत्वों ने किसी की भी बात नहीं मानी. एएनम की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की अनुसंशा पर थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई गयी है. इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि ये गम्भीर मामला है. जांच पड़ताल कर शरारती तत्वों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी.

नवादा: आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप आंगनबाड़ी केन्द्र पर नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर कुछ शरारती तत्वों ने बेवजह जमकर उत्पात मचाया और एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार किया. उन लोगों द्वारा कुर्सी-टेबल तोड़ दिया गया एवं वैक्सीनेशन टीकाकरण सम्बंधित अभिलेख भी फाड़ दिये गये.

ये भी पढ़ें- कटिहारः रेड क्रॉस की पहल, टीकाकरण शिविर का किया आयोजन

टीकाकरण केंद्र पर हंगामा
घटना बुधवार की दोपहर उस समय घटी, जब एएनएम विमला कुमारी माखर गांव स्थित उतरी कोड संख्या 54 पर नियमित टीकाकरण कार्य कर रही थीं. तभी गांव के गुलाम रवानी पिता मो. रफीक मियां अपने साथियों के साथ सत्र स्थल पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए एएनम के साथ बाल पकड़कर मारपीट की गई. सत्र स्थल पर लगी कुर्सियां, टेबल तोड़ दिया गया और टीकाकरण के लिए रखी वैक्सीन भी फोड़ दिया. यही नहीं टीकाकरण अभिलेख भी फाड़ दिये गये.

ये भी पढ़ें- पटना: CPM का प्रदर्शन, कोरोना टीकाकरण पर केरल मॉडल अपनाने की मांग

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि गांववाले एएनएम को बचाने दौड़े, लेकिन शरारती तत्वों ने किसी की भी बात नहीं मानी. एएनम की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की अनुसंशा पर थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई गयी है. इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि ये गम्भीर मामला है. जांच पड़ताल कर शरारती तत्वों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.