नवादा: सरकार के आदेश के बाद अब जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को बाहर से आये 28 लोगों का शहर के आईटीआई स्थित संयुक्त श्रम संसाधन भवन में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरने और मेडिकल चेकअप की व्यवस्था की गई है. जो लोग रात में पहुंचे उन्हें रात्रि भोजन उपलब्ध करवाया गया.
सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन
बाहर से आए सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उसके बाद प्रखंडवार लोगों के लिए बसें लगी हुई हैं. जो उन्हें प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचा रही है. फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से मिल रही सुविधाओं से प्रवासी संतुष्ट हैं.
जांच के बाद भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि हमलोग दो दिन पहले हरियाणा से चले थे, रात को यहां पहुंचे. हमलोगों को रात में खाना दिया गया. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. बता दें कि बाहर से आनेवाले 28 लोगों में से अधिकतर लोग हरियाणा और पानीपत से आये हैं. सभी की जांच की गई है. जिसके बाद उन्हें यहां से प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.