नवादा: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव और सरकार के गाइडलाइन का पालन कराने बुधवार को बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष दिनभर सड़कों पर दिखे. सुबह से ही अकबरपुर के मुख्य चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान भी काटा गया. वहीं, बाजार में घूमकर अधिकारियों ने दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: बेतिया में SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, कई लोगों से वसूला गया जुर्माना
अकबरपुर चौक पर बेवजह सड़कों पर ठेला, टेम्पों, ई-रिक्शा लगाकर सड़क जाम करने वालों को बलपूर्वक हटाया गया. सीओ रोहित कुमार ने सभी दुकानदारों को जिला प्रशासन के गाइडलाइन दुकानें खोलने और शाम 6 बजे के पूर्व दुकान बंद करने को कहा. उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में 6 बजे के बाद दुकानें नहीं खुलने चाहिए.