ETV Bharat / state

एक बाइक पर 4 सवार, सड़क हादसे में चारों की मौत, नवादा से परीक्षा देकर जा रहे थे झारखंड - Road Accident in Nawada

नवादा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Nawada) में बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई. हिसुआ पथ पर ज्ञान भारती स्कूल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई है. घटना हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौल गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : May 17, 2022, 3:42 PM IST

Updated : May 17, 2022, 4:09 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Many Killed in Road Accident in Nawada) हो गई. नवादा पथ गुफा के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर ही चारों लोग घायल अवस्था में पड़े थे तभी स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को फोन कर रोड एक्सीडेंट की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना एसआई ललन कुमार दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी को हिसुआ पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चौथे शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी मृतक कोडरमा (झारखंड) के सतगावां प्रखंड के मीरचोय ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक का नाम पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार (मीरचोय गांव), गोलू कुमार पथरा इंग्लिश निवासी और रोहित कुमार है.

भीषण सड़के हादसे में चार की मौत: बताया जा रहा है कि सभी ग्यारहवीं की परीक्षा देने हिसुआ के टीएस कॉलेज आए थे और परीक्षा देकर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल JH12C5768 के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना किस वाहन से हुई है ये पता नहीं चल सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. मोटरसाइकिल को पुलिस जब्त कर थाने लायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि- 'कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. मृतक के परिजन हिसुआ थाने में पहुंचकर शवों को पहचान किए हैं. दुर्घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.'

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: साली की शादी में शरीक होने आए सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा घायल

ये भी पढ़ें- खगड़िया: हलवाई का सड़क किनारे मिला शव, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Many Killed in Road Accident in Nawada) हो गई. नवादा पथ गुफा के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर ही चारों लोग घायल अवस्था में पड़े थे तभी स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को फोन कर रोड एक्सीडेंट की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना एसआई ललन कुमार दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी को हिसुआ पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चौथे शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी मृतक कोडरमा (झारखंड) के सतगावां प्रखंड के मीरचोय ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक का नाम पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार (मीरचोय गांव), गोलू कुमार पथरा इंग्लिश निवासी और रोहित कुमार है.

भीषण सड़के हादसे में चार की मौत: बताया जा रहा है कि सभी ग्यारहवीं की परीक्षा देने हिसुआ के टीएस कॉलेज आए थे और परीक्षा देकर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल JH12C5768 के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना किस वाहन से हुई है ये पता नहीं चल सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. मोटरसाइकिल को पुलिस जब्त कर थाने लायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि- 'कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. मृतक के परिजन हिसुआ थाने में पहुंचकर शवों को पहचान किए हैं. दुर्घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.'

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: साली की शादी में शरीक होने आए सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा घायल

ये भी पढ़ें- खगड़िया: हलवाई का सड़क किनारे मिला शव, सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 17, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.