ETV Bharat / state

दलितो को आतंकित करने के लिए रंजीत रविदास की हुई हत्या- CPI (ML)

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:27 PM IST

नवादा में मछली नहीं देने पर अपराधियों ने बीते दिनों दो युवकों को गोली मार दी थी. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Ranjit Ravidas murdered
रंजीत रविदास की हत्या

नवादा: जिले के वारसलीगंज प्रखंड के अंतर्गत मसनखामा गांव और वार्ड नम्बर 11 में महादलित (रविदास) की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाकपा माले की चार सदस्यीय जांच दल ने संयुक्त रुप से मसनखामा पहुंचकर पीडित परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली. मृतक रंजीत रविदास और उमेश रविदास नहर में मछली मारने गये. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

पीड़ित परिवार से मिले माले नेता
बताया जा रहा है कि आरोपी संजय सिंह अपने पांच अपराधियो के साथ पहले से वहां पर घात लगाकर बैठे थे. रंजीत रविदास और उमेश रविदास को बुलाकर रंजीत के सीने में चार गोली मारी गई. रंजीत ने मौके पर दम तोङ दिया. वहीं, उमेश रविदास पर भागने क्रम में गोली चलाई गई. गोली बायें हाथ में लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मुआवजा और सुरक्षा की मांग
माले नेता अजीत कुमार मेहता ने कहा रंजीत की हत्या सामंत पुलिस गुंडा गठजोड़ का परिणाम है. दलितो को आतंकित करने के लिए रंजीत की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि तथाकथित सुशासन और कानून की राज की स्वांग रचने वाले नीतिश-मोदी की राज मे दलित आज भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हैं. अपराधी पुलिस गठजोड़ एक बार खुलकर सामने आया है. साथ ही कहा कि रंजीत हत्याकांड के खिलाफ हमारी पार्टी 20 अगस्त को वारिसलीगंज विधानसभा स्तरीय गांवों में धरना देगी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक परिजनो को 20 लाख रूपये मुआवजा देने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठाएगी.

नवादा: जिले के वारसलीगंज प्रखंड के अंतर्गत मसनखामा गांव और वार्ड नम्बर 11 में महादलित (रविदास) की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाकपा माले की चार सदस्यीय जांच दल ने संयुक्त रुप से मसनखामा पहुंचकर पीडित परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली. मृतक रंजीत रविदास और उमेश रविदास नहर में मछली मारने गये. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

पीड़ित परिवार से मिले माले नेता
बताया जा रहा है कि आरोपी संजय सिंह अपने पांच अपराधियो के साथ पहले से वहां पर घात लगाकर बैठे थे. रंजीत रविदास और उमेश रविदास को बुलाकर रंजीत के सीने में चार गोली मारी गई. रंजीत ने मौके पर दम तोङ दिया. वहीं, उमेश रविदास पर भागने क्रम में गोली चलाई गई. गोली बायें हाथ में लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मुआवजा और सुरक्षा की मांग
माले नेता अजीत कुमार मेहता ने कहा रंजीत की हत्या सामंत पुलिस गुंडा गठजोड़ का परिणाम है. दलितो को आतंकित करने के लिए रंजीत की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि तथाकथित सुशासन और कानून की राज की स्वांग रचने वाले नीतिश-मोदी की राज मे दलित आज भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हैं. अपराधी पुलिस गठजोड़ एक बार खुलकर सामने आया है. साथ ही कहा कि रंजीत हत्याकांड के खिलाफ हमारी पार्टी 20 अगस्त को वारिसलीगंज विधानसभा स्तरीय गांवों में धरना देगी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक परिजनो को 20 लाख रूपये मुआवजा देने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.