नवादा: जिले के पकरीबरावां प्रखंड में रविवार को पकरी गांव निवासी प्यारे चौधरी ने एसडीपीओ के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. रविवार को ही पकरी गांव के लोगों ने प्यारे चौधरी पर हमला कर दिया. इस घटना में उसका सर फट गया. लेकिन स्थानीय थाना ने शिकायत दर्ज नहीं की.
जानकारी के अनुसार, रविवार को गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के पास जाने के दौरान किरो पासवान सहित उसके बेटे ने लाठी डंडे से प्यारे चौधरी पर हमला कर दिया. इस घटना में उसका सर फट गया. घटना के बाद वह स्थानीय थाना में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए गया. लेकिन थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया गया और उसे जबरन थाने से भगा दिया.
नहीं दर्ज की जाती है प्राथमिकी
इससे पहले भी सदनपुर गांव के मोहम्मद सलाउद्दीन और बिल्किस खातून समेत अन्य के बीच मारपीट की घटना घटी थी. जिसमें सलाउद्दीन महीनों तक एसडीपीओ से लेकर एसपी के दफ्तर का चक्कर लगाता रहा. लेकिन उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में भी पुलिस सब इंस्पेक्टर पीएन दास के बयान पर प्राथमिकी एक महीने के बाद दर्ज की गई. इस मामले में पीएन दास को ही केस का अनुसंधानकर्ता भी बना दिया गया.
स्थानीय थाना को शिकायत दर्ज करने का आदेश
उक्त मामले को एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने भी निराधार बताया था. उन्होंने कहा की एक व्यक्ति केस के आवेदक और अनुसंधानकर्ता कभी नहीं हो सकते हैं. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि प्यारे चौधरी की तरफ से मारपीट का लिखित आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थानीय थाना को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया गया है.