नवादा: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व लोकसभा सांसद रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उनकी स्मृति में पौधरोपण किया गया.
इस मौके पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विचार और आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लिया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धांजलि सभा में कम कार्यकर्ता ही आए. वहीं, श्रद्धांजलि सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
संगठन को मजबूत करने का संकल्प
श्रद्धांजलि सभा में लोजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि रामचंद्र पासवान पार्टी के प्रमुख स्तंभ थे. उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम किया. उनकी इच्छा थी कि संगठन काफी मजबूत हो. हम उनकी इन्हीं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी बिहार की सत्ता में धमाकेदार वापसी करेगी.
पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से हुई थी आकस्मिक मृत्यु
बता दें कि लोजपा नेता रामचंद्र पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई थे. जिनकी पिछले साल 21 जुलाई 2019 को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक मृत्यु हो गई. फिलहाल उनके बेटे प्रिंस राज समस्तीपुर से सांसद हैं और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.