नवादाः बिहार में शराबबंदी बेअसर हो गया है. नवादा में पुलिस ने तेल टैंकर से शराब की तस्करी का खुलासा किया है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब को जब्त (Liquor Recovered In Nawada) किया है. वहीं मामले में टैंकर के चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली समेकित जांच चौकी पर की. जहां तेल टैंकर में लाई जा रही 235 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया है.
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में पुल के नीचे से बम बरामद, लोगों में मची हड़कंप
झारखंड लाई जा रही थी शराबः शराब जब्त करने के मामले की जानकारी थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने दी. कहा कि झारखंड राज्य के गिरीडीह से तेल टैंकर में विदेशी शराब मुज़फ्फरपुर की ओर ले जाई जा रही थी. इसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में अवर निरीक्षक अजय कुमार व सैप जवान जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई. जांच के क्रम में तेल टैंकर बीआर 9सी 2821 से विदेशी शराब बरामद की गई. मामले में चालक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
15 लाख की विदेशी शराबः रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि यह अंग्रेजी शराब झारखंड से लाई जा रही थी. तस्करी बड़े ही शातिर तरीके से तेल टैंकर का उपयोग किया है, ताकि किसी को शक न हो. फिलहाल टैंकर से जब्त अंग्रेजी शराब की गिनती की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा की लगभग 15 लाख की विदेशी शराब बरामद की गई है.
"शराब के साथ गिरफ्तार टैंकर चालक व तस्कर से पूछताछ की जा रही है. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. तस्करी के इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, अभी तक इसका भी पता नहीं चल पाया है. धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है. मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी." -दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष, रजौली