नवादा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है, लेकिन शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो उत्पाद टीम और पुलिस पर भी हमला करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल का है. जहां शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर धंधेबाजों के द्वारा रोड़ेबाजी किया गया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी
शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला: शराब की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने 10 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाए शराब माफियाओं ने उनपर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी की गई. हमले में दो जवान घायल हो गए.
पुलिस ने दस लोगों को किया गिरफ्तार: थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया की शराब की सूचना पर कौआकोल थाना की पुलिस और एक्साइज टीम छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान बीच रास्ते में शराब के नशे में तीन युवक को पुलिस ने अपने गिरफ्तार कर लिया. इसी को लेकर ग्रामीण विरोध करने लगे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया.
घायलों का कराया जा रहा इलाज: हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन भी क्षति ग्रस्त हो गया. घायल जवानों का इलाज कराया जा रहा है. कौआकोल थानाप्रभारी राजेश कुमार ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहले भी हो चुके हैं हमले : यहां यह बताना भी जरूरी है कि आए दिन बिहार के कई जिलों में जब पुलिस छापा मारने जाती है या फिर आरोपियों को गिरफ्तार करने जाती है तो उसे विरोध का सामना करना पड़ता है. गाहे-बगाहे उसपर हमले भी होते रहते हैं.