ETV Bharat / state

नवादा में शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल - ETV BHARAT BIHAR

नवादा जिले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार (Liquor Mafia arrested in Nawada) किया गया. उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची थी. उत्पाद विभाग के पुलिस टीम को शराब धंधेबाजों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया, बल्कि पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

नवादा में शराब
नवादा में शराब
author img

By

Published : May 17, 2022, 2:34 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमावां पश्चिमी पंचायत दरियापुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची थी. उत्पाद विभाग के सारे लोग सादे लिवास में धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. शराब तश्करों को पुलिस के आने की खबर हो गई. पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. उत्पाद विभाग के पुलिस टीम को शराब धंधेबाजों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया. इसके कारण दोनों तरफ के लोगों में बहस छिड़ गई. पुलिस ने जब तलाशी लेने के लिए जबरदस्ती की तो शराब माफियाओं ने ईट-पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एसआई समेत दो उत्पाद पुलिस जवान घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब मछली की जगह नदी में मिलने लगी शराब, दंग रह गई उत्पाद विभाग की टीम


पुलिस की टीम पर हमला: इस हमले के बाद उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया, ''गुप्त सूचना मिली थी कि दरियापुर गांव में शराब की तस्करी और भंडारण किया जा रहा है. फलस्वरूप उत्पाद विभाग की टीम शराब धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची. विभाग की टीम जब धंधेबाज के घर शराब की खोज के लिए घर में जाने लगी तो वे लोग दरवाजे पर रोकते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे. जिसके बाद उत्पाद विभाग के जवान जब घर में जबरदस्ती गये तो पता चला कि घर में 32 लीटर देसी महुआ शराब को छिपा कर दो गैलन में रखा हुआ है. पुलिस ने दोनों गैलनों को जब्त कर लिया है. शराब की बरामदगी के बाद उग्र हुए धंधेबाजों ने छापेमारी करने गई पुलिस पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में एसआई गुड्डू कुमार,उत्पाद सिपाही अवधेश कुमार एवं संजीव कुमार सुमन गंभीर रूप से चोटिल हो गए.''


यह भी पढ़ें: बिहार: गंगा नदी में छिपाकर रखी गई शराब, मछली पकड़ने के लिए जाल डाला तो निकलने लगीं शराब की बोतलें

पुलिस ने की कार्रवाई: वहीं इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई. उसके बाद पुलिस बल की टीम ने पूरे गांव को घेरकर हमला करने वाले महिला समेत चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस के द्वारा हमलावर शराब धंधेबाज रामबली राजवंशी एवं उसके पुत्र विकास राजवंशी, नीतीश राजवंशी तथा पुत्री पिंकी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पिता, पुत्र और पुत्री को जेल में भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


नवादा: बिहार के नवादा जिले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमावां पश्चिमी पंचायत दरियापुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची थी. उत्पाद विभाग के सारे लोग सादे लिवास में धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. शराब तश्करों को पुलिस के आने की खबर हो गई. पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. उत्पाद विभाग के पुलिस टीम को शराब धंधेबाजों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया. इसके कारण दोनों तरफ के लोगों में बहस छिड़ गई. पुलिस ने जब तलाशी लेने के लिए जबरदस्ती की तो शराब माफियाओं ने ईट-पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एसआई समेत दो उत्पाद पुलिस जवान घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब मछली की जगह नदी में मिलने लगी शराब, दंग रह गई उत्पाद विभाग की टीम


पुलिस की टीम पर हमला: इस हमले के बाद उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया, ''गुप्त सूचना मिली थी कि दरियापुर गांव में शराब की तस्करी और भंडारण किया जा रहा है. फलस्वरूप उत्पाद विभाग की टीम शराब धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची. विभाग की टीम जब धंधेबाज के घर शराब की खोज के लिए घर में जाने लगी तो वे लोग दरवाजे पर रोकते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे. जिसके बाद उत्पाद विभाग के जवान जब घर में जबरदस्ती गये तो पता चला कि घर में 32 लीटर देसी महुआ शराब को छिपा कर दो गैलन में रखा हुआ है. पुलिस ने दोनों गैलनों को जब्त कर लिया है. शराब की बरामदगी के बाद उग्र हुए धंधेबाजों ने छापेमारी करने गई पुलिस पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में एसआई गुड्डू कुमार,उत्पाद सिपाही अवधेश कुमार एवं संजीव कुमार सुमन गंभीर रूप से चोटिल हो गए.''


यह भी पढ़ें: बिहार: गंगा नदी में छिपाकर रखी गई शराब, मछली पकड़ने के लिए जाल डाला तो निकलने लगीं शराब की बोतलें

पुलिस ने की कार्रवाई: वहीं इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई. उसके बाद पुलिस बल की टीम ने पूरे गांव को घेरकर हमला करने वाले महिला समेत चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस के द्वारा हमलावर शराब धंधेबाज रामबली राजवंशी एवं उसके पुत्र विकास राजवंशी, नीतीश राजवंशी तथा पुत्री पिंकी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पिता, पुत्र और पुत्री को जेल में भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.