नवादा: जिले में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नवादा शहर के पुल के नीचे स्थित मछली हाट के पास का है. जहां शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. बता दें कि छापेमारी में पुलिस ने एक कार से 5 बोरा देसी शराब का पाऊच बरामद किया है. साथ ही मौके से पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
![नवादा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5003502_1.jpg)
शराब कारोबारी हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है कि तस्करों ने कार के अंदर एक तहखाना बनाकर रखा था. उसी में छुपाकर शराब ले जा रहे थे. कारोबारी 5 बोरी देसी शराब लेकर आ रहे थे. इसी क्रम में नवादा पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के साथ ही और शराब सहित कार भी जब्त कर लिया.
शराब कारोबारी से पूछताछ
वहीं, घटना के संबंध में एसआई शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. जिसमें कार समेत शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब कारोबारी से पूछताछ कर रही है.