नवादा: बिहार के नवादा (nawada crime news) में जमीन विवाद (land dispute in nawada) का मामला सामने आया है. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट पत्थर और तलवार से हमला होने लगा. मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा गांव का है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 18 लोग जख्मी
जमीन विवाद में कई घायल: घटना के संबंध में घायल बलेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के ही रणधीर कुमार ने 20 वर्षों से उनके घर पर कब्जा जमाया हुआ है. जिसके बाद आज सुबह अचानक उनलोगों ने उसके घर पर आकर हमला कर दिया. घायल युवक ने बताया कि घर के पास सभी परिवार जन एक साथ खड़े थे. तभी दूसरे पक्ष के द्वारा ईंट, पत्थर, और तलवार से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में कई लोग घायल हो गए हैं.
घायल युवक ने थाने में दिया आवेदन: घटना के बाद घायल बलेन्द्र सिंह नें हिसुआ थाना में आवेदन देकर रणधीर कुमार, सुनील कुमार, उमेश सिंह, सोनी कुमारी और छोटी कुमारी को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं ईट, पत्थर, और तलवार के हमले में घायल बलेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, गगन कुमार, छोटू कुमार, निशि कुमारी, मंजू देवी और रीता देवी को गंभीर चोट आई है. सभी का ईलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बिहार: जमीन विवाद में हैवान बनी चाची, मिट्टी तेल छिड़ककर भतीजी को जिंदा जलाया