ETV Bharat / state

नवादा में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम - etv news bihar

नवादा में एक मजदूर की सड़क हादसे (Road Accident In Nawada) में मौत हो गई. मृतक नालंदा जिले के कतरीसराय थाना के बजरा का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 12:35 PM IST

नवादा: नारदीगंज-वनगंगा जेठीयन मार्ग में सुंदरवन गांव के पास ट्रैक्टर से गिरने के बाद कुचलकर एक मजदूर की मौत (Laborer Died After Falling From Tractor) हो गयी. मृतक नालंदा जिले के कतरीसराय थाना (Katrisarai Police Station) के बजरा का रहने वाला था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

बताया जाता है कि रविवार को तकरीबन 5 बजे सुबह में वारिसलीगंज से एक ट्रैक्टर सीमेंट लेकर गया जिले के अरई गांव जा रहा था. उसी ट्रैक्टर पर मजदूर के रूप में बजरा निवासी सुनील कुमार भी सवार था. इसके साथ अन्य कई मजदूर भी ट्रैक्टर के ऊपर सवार थे. इसी बीच जब ट्रैक्टर सुंदरवन के समीप पहुंचा तो चालक ने ब्रेक लिया. तभी वह डल्ला से नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. मजदूर अनिल कुमार की उम्र 25 साल थी.

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े. काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और घटना की सूचना परिजन और पुलिस को दी. अनिल कुमार अपने नाना के घर में वारिसलीगंज थानांतर्गत बासोचक निवासी सितो मांझी उर्फ सीताराम मांझी के यहां रह रहा था. चश्मदीद बासोचक निवासी मजदूर राजबल्लभ मांझी ने बताया कि गांव के कपिल यादव का पुत्र भुल्ला यादव ट्रैक्टर चालक था. उसी के कहने पर हमलोग वारिसलीगंज से ट्रैक्टर पर सीमेंट लाद कर गया जिले के अरई गांव लेकर जा रहे थे. सभी ट्रैक्टर के ऊपर में सवार थे.

इस दौरान चालक ने अचानक सुंदरवन गांव के समीप गाड़ी में ब्रेक लिया. जिससे वह डल्ला से नीचे गिर पड़ा. वाहन से गिरते ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर अनिल कुमार मांझी की मौत हो गई. जबतक वाहन से उतरकर उसे हटाने का प्रयास किया गया तबतक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उधर मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पटना में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, जानें वजह

घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय, एएसआई राम भजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से आवेदन मिलते ही मामला दर्ज किया जायेगा. वाहन को जब्त करने के लिए जांच में पुलिस लग गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: नारदीगंज-वनगंगा जेठीयन मार्ग में सुंदरवन गांव के पास ट्रैक्टर से गिरने के बाद कुचलकर एक मजदूर की मौत (Laborer Died After Falling From Tractor) हो गयी. मृतक नालंदा जिले के कतरीसराय थाना (Katrisarai Police Station) के बजरा का रहने वाला था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

बताया जाता है कि रविवार को तकरीबन 5 बजे सुबह में वारिसलीगंज से एक ट्रैक्टर सीमेंट लेकर गया जिले के अरई गांव जा रहा था. उसी ट्रैक्टर पर मजदूर के रूप में बजरा निवासी सुनील कुमार भी सवार था. इसके साथ अन्य कई मजदूर भी ट्रैक्टर के ऊपर सवार थे. इसी बीच जब ट्रैक्टर सुंदरवन के समीप पहुंचा तो चालक ने ब्रेक लिया. तभी वह डल्ला से नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. मजदूर अनिल कुमार की उम्र 25 साल थी.

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े. काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और घटना की सूचना परिजन और पुलिस को दी. अनिल कुमार अपने नाना के घर में वारिसलीगंज थानांतर्गत बासोचक निवासी सितो मांझी उर्फ सीताराम मांझी के यहां रह रहा था. चश्मदीद बासोचक निवासी मजदूर राजबल्लभ मांझी ने बताया कि गांव के कपिल यादव का पुत्र भुल्ला यादव ट्रैक्टर चालक था. उसी के कहने पर हमलोग वारिसलीगंज से ट्रैक्टर पर सीमेंट लाद कर गया जिले के अरई गांव लेकर जा रहे थे. सभी ट्रैक्टर के ऊपर में सवार थे.

इस दौरान चालक ने अचानक सुंदरवन गांव के समीप गाड़ी में ब्रेक लिया. जिससे वह डल्ला से नीचे गिर पड़ा. वाहन से गिरते ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर अनिल कुमार मांझी की मौत हो गई. जबतक वाहन से उतरकर उसे हटाने का प्रयास किया गया तबतक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उधर मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पटना में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, जानें वजह

घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय, एएसआई राम भजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से आवेदन मिलते ही मामला दर्ज किया जायेगा. वाहन को जब्त करने के लिए जांच में पुलिस लग गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.