नवादा: जिले के कौआकोल के कृषि विज्ञान केंद्र और ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वाधान में रविवार को निकरा परियोजना के अंतर्गत प्रखण्ड के विद्यासागर एवं दुधियाटांड़ गांव में समूह बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान किसानों को फल एवं सब्जियों में लगने वाली कीट व्याधियों के प्रबंधन तथा फसल कटनी के बाद उसके रख रखाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. वहीं, ठंढ के मौसम में पशुओं में होने वाले संभावित बीमारियों के लक्षण एवं उसके निदान के बारे में भी पशुपालकों को जानकारी दी गई.
वहीं, मौके पर मौजूद वैज्ञानिक जांच दल केवीके के पशु वैज्ञानिक डॉ० धनन्जय कुमार और पौध संरक्षण विभाग के कृषि वैज्ञानिक डॉ० जयवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में फसलों एवं पशुओं में लगने वाली बीमारियों का जांच किया गया. वहीं, बीमारी से बचाव को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिए गए.