नवादा : सरकार के हर कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली जीविका दीदीयों ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मास्क की किल्लत को देखते हुए अपने समूह द्वारा भारी मात्रा में जिला प्रशासन को सस्ते मास्क उपलब्ध करवा रही हैं. जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव के अंबर जीविका महिला परिधान समूह की जीविका दीदी ये काम कम मेहनताने पर कर रही हैं.
अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से बचाना
जीविका दीदीयों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह कुछ काम नहीं हो रहा था, इसके जरिए कुछ पैसे भी मिल रहे हैं. वहीं जीविका दीदीयों ने कहा कि हमलोग अधिक मेहनत इसलिए कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचा सकें.
2 हजार मास्क किए जा रहे तैयार
जीविका समूह के संचालिका पति बीरेंद्र का कहना है कि लोगों का इतना डिमांड आ रहे हैं कि उसे पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भी काफी डिमांड की जा रही है. फिलहाल, प्रत्येक दिन यहां 2 हजार मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जीविका के डीपीएम पंचम कुमार दांगी का कहना है कि जिले में मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाने की स्थिति में जिला प्रशासन और जीविका के द्वारा मास्क बनाने के निर्णय लिया गया. इसके लिए जीविका दीदी काफी मन से काम कर रही है और मात्र 15 रुपए में जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को मास्क उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके.