नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जेडीयू सक्रिय हो चुकी है. जिले में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा डाक बंगला में जेडीयू का 'सबल पंचायत सक्रिय बूथ' अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें, नवादा विधायक कौशल यादव ने भी शिरकत की.
विधायक कौशल यादव का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने विकास नहीं बल्कि न्याय के साथ विकास किया है. सीएम की तरफ से किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना हमारा काम है. सराकर की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है. उन्हें यह भी बताया गया है कि ज्यादा ज्यादा लोगों तक योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाये.
योजनाओं की दी जा रही जानकारी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रही. इसी को ध्यान में रखकर जेडीयू की तरफ से 'सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान' चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. लोगों को सरकार की तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि आगामी विधानसभा के चुनाव में जनता बढ़-चढ़ एनडीए ेक पक्ष में करें. जेडीयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार को फिर से बिहार की कुर्सी पर बैठाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.