नवादा: जिले में जेपी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल हिलसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. वहीं मोर्चा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव झाझा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. मोर्चा के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी मनेर विधानसभा क्षेत्र और प्रमोद कुमार पटेल लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. वहीं विनय कुमार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी दी गई है.
50 सीटों से लड़ा जा रहा चुनाव
मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ बुद्धसेन काश्यप ने बताया कि सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा बिहार विधानसभा की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है. पहली सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही शीघ्र ही दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी उसी को दी जा रही है जो जेपी के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करने के प्रति समर्पित हैं.
जानिए कौन-कौन बना उम्मीदवार
सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा ने मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर रमाकांत पांडेय को बनियापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व विधायक प्रोफेसर रमाकांत पांडेय पटना काॅलेज के प्राचार्य रह चुके हैं. प्रदेश महासचिव राजनारायण सिंह को दिनारा से उम्मीदवारी दी गई है. राजनारायण सिंह रोहतास के जिलाध्यक्ष भी हैं. मोर्चा ने अधिवक्ता साधना सिन्हा को जमुई विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. साधना सिन्हा पिछले चुनाव में मामूली मतों के अंतर से विधानसभा पहुंचने से चूक गई थीं.
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा
अन्य उम्मीदवारों में अधिवक्ता कुन्दन कुमार को कटिहार सदर, उदय नारायण सिंह को ओबरा, पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी को मनेर, गगन सेन गुप्ता को कदवा, गंगा साव को गायघाट, संतोष कुमार को बक्सर, रामसकल यादव को जाले, सुरेन्द्र प्रसाद को बरबीघा, बीजेन्द्र शर्मा को अरवल, मृत्युंजय कुमार को वारिसलीगंज और सुरेन्द्र प्रसाद को इस्लामपुर और सुबोध कुमार यादव को अतरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया हैं. इसके अलावा विधानपरिषद के लिए होने वाले चुनाव में भी मोर्चा अपना उम्मीदवार उतारेगा. पहले चरण में मोर्चा ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा की है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुधीर प्रसाद को और रामजतन सिंह को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.