नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के वार्ड नंबर-12 दीरी टोला बेल्दारी में नल-जल योजना की जो पानी टंकी लगाई गई थी, पानी भरते ही वह भरभरा कर गिर गया. इस वार्ड के वार्ड सदस्य किशोर चौहान हैं, जबकि वार्ड सचिव वीरेंद्र यादव हैं और मुखिया धनिया देवी हैं. जिनके नेतृत्व में इसे बनवाया गया था.
टंकी की गुणवता पर सवाल
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल नल-जल योजना के तहत लगाये गये पाइप और टंकी की गुणवता की पोल पानी सप्लाई होने के साथ ही खुलने लगी है. कहीं टंकी में पानी भरते ही भरभराकर गिर जा रहा है. तो कहीं पाइप से ही बीच में पानी निकलने लग रहा है.
टूटकर नीचे गिरा पाइप
अकबरपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत में कुछ ऐसा ही मामला हुआ है. जहां पानी सप्लाई होते ही टंकी भरभराकर गिर पड़ी. पानी भरे टंकी की क्षमता को लोहे का बनाया गया. टावर इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और वह टूटकर नीचे गिर पड़ा और उसकी टंकी टूट गयी.
योजना में बरती जा रही अनियमितता
नल जल योजना के कार्यों में बरती जा रही अनियमितता की पोल अब धीरे धीरे खुलती जा रही है. कार्यों में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर घर नल का जल पहुंचाने की सरकार की महात्वाकांक्षी योजना को फेल कराने पर एजेंसी लगी हुई है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि टावर और पानी टंकी गिरने की सूचना मिली है. जांच के बाद संवेदक, जेई, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव अगर दोषी पाए गए तो, विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जबकि घटना की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है.