ETV Bharat / state

नायाब पहल: कृषि कार्यों के लिए महिलाओं के बीच 'ब्याज मुक्त ऋण' का वितरण

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:21 PM IST

जिले में सर्व सेवा समिति संस्थान ने महिलाओं के बीच ब्याज मुक्त ऋण का वितरण किया. लाभुकों को केवल मूलधन चुकाना है. लाभुकों ने कहा कि ब्याज मुक्त ऋण से उम्मीद जगी है.

नवादा
नवादा

नवादाः जिले में सर्व सेवा समिति संस्थान और रंग दे परियोजना के संयुक्त सहयोग से ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी समूह के दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. प्रत्येक दीदी को 20,000 रुपए का ऋण दिया जा रहा है. जिसका उन्हें केवल मूलधन चुकाना है.

सर्व सेवा समिति संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव भूषण की अध्यक्षता में ज्ञान गंगा फाउंडेशन कार्यालय में ऋण आकलन समिति की बैठक की गई. जिसमें समूह की कुल 271 दीदियों को कुल 54,20,000 रुपए अनुशंसित किया गया.

चुकाना होगा केवल मूलधन
राजीव भूषण ने बताया कि यह ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त है. दीदियों को केवल मूलधन वापस करना है. उन्होंने बताया कि पैसे लाभुकों के खाते में डाल दिए गए हैं. पैसे उन्हें खेती करने के लिए दिए गए हैं, यदि ससमय पैसे लौटा दिए जाते हैं तो आगे रोजगार, पशुपालन और सब्जी खेती के बढ़ाने देने के लिए फिर उन्हें लोन दिया जाएगा.

ब्याज मुक्त से ऋण जगी उम्मीद
वहीं, लाभुकों ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया था. जिसके बाद सीधे खाते में पैसे भेज दिए गए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने पूरी तरह कमर तोड़ दी थी. खेती करने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में ब्याज मुक्त ऋण से उम्मीद जगी है.

नायाब पहल: कृषि कार्यों के लिए महिलाओं के बीच 'ब्याज मुक्त ऋण' का वितरण

नवादाः जिले में सर्व सेवा समिति संस्थान और रंग दे परियोजना के संयुक्त सहयोग से ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी समूह के दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. प्रत्येक दीदी को 20,000 रुपए का ऋण दिया जा रहा है. जिसका उन्हें केवल मूलधन चुकाना है.

सर्व सेवा समिति संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव भूषण की अध्यक्षता में ज्ञान गंगा फाउंडेशन कार्यालय में ऋण आकलन समिति की बैठक की गई. जिसमें समूह की कुल 271 दीदियों को कुल 54,20,000 रुपए अनुशंसित किया गया.

चुकाना होगा केवल मूलधन
राजीव भूषण ने बताया कि यह ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त है. दीदियों को केवल मूलधन वापस करना है. उन्होंने बताया कि पैसे लाभुकों के खाते में डाल दिए गए हैं. पैसे उन्हें खेती करने के लिए दिए गए हैं, यदि ससमय पैसे लौटा दिए जाते हैं तो आगे रोजगार, पशुपालन और सब्जी खेती के बढ़ाने देने के लिए फिर उन्हें लोन दिया जाएगा.

ब्याज मुक्त से ऋण जगी उम्मीद
वहीं, लाभुकों ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया था. जिसके बाद सीधे खाते में पैसे भेज दिए गए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने पूरी तरह कमर तोड़ दी थी. खेती करने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में ब्याज मुक्त ऋण से उम्मीद जगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.