ETV Bharat / state

नवादा: ससुराल वालों पर पैसों के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नवादा जिले में पैसे की लालच में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

nawada
विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:10 PM IST

नवादा: जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव में पैसे के लालच में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. जिसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए. लड़की के परिवार वालों को किसी तरह से घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पैसे की लालच में की हत्या
मृतका के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि पूजा की शादी लगभग चार साल पहले कुलना गांव में हुई थी. जिसमें करीब 5 लाख रुपये भी खर्च किए थे, जिसमें 3 लाख नकद और 2 लाख के अन्य सामान ससुराल वालों को दिये गये थे. इसके बावजूद वह बार-बार हमसे पैसे मांगते थे. उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये हम लोग ने दे दिया था. इसके बाद उन्होंने 2 लाख रुपये की फिर से मांग की थी, जिसको हम लोग नहीं दे पाए थे. जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं, गांव के चौकीदार ने बताया कि हम लोग थाने में ड्यूटी पर तैनात थे. तभी लड़की के पिता ने सूचना दी कि हमारी लड़की को उसके ससुराल वालों ने मार दिया है. जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर गए. जहां हमने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा.फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नवादा: जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव में पैसे के लालच में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. जिसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए. लड़की के परिवार वालों को किसी तरह से घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पैसे की लालच में की हत्या
मृतका के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि पूजा की शादी लगभग चार साल पहले कुलना गांव में हुई थी. जिसमें करीब 5 लाख रुपये भी खर्च किए थे, जिसमें 3 लाख नकद और 2 लाख के अन्य सामान ससुराल वालों को दिये गये थे. इसके बावजूद वह बार-बार हमसे पैसे मांगते थे. उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये हम लोग ने दे दिया था. इसके बाद उन्होंने 2 लाख रुपये की फिर से मांग की थी, जिसको हम लोग नहीं दे पाए थे. जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं, गांव के चौकीदार ने बताया कि हम लोग थाने में ड्यूटी पर तैनात थे. तभी लड़की के पिता ने सूचना दी कि हमारी लड़की को उसके ससुराल वालों ने मार दिया है. जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर गए. जहां हमने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा.फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:समरी- वारसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव में लड़का पक्ष के द्वारा बार-बार पैसे मांगे जाने से मना करने पर नवविवाहिता पूजा कुमारी की हत्या कर दी गई।


नवादा। जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव में पैसे के लालच में विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यह ताजा मामला वारसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव का हैं जहां शुक्रवार को लड़का पक्ष के द्वारा बार-बार पैसे मांगे जाने से मना करने पर नवविवाहिता पूजा कुमारी की हत्या कर दी गई और बिन लड़की के परिवार को सूचना दिए उसे श्मशान घाट में जलाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही थाना श्मशान पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां उसकी पोस्टमार्ट की जा रही है।




Body:करीब 4 साल हुई थी शादी, 2 लाख नहीं देने पर कर दिया हत्या


मृतका के पिता सुरेश सिंह का कहना है कि पूजा की शादी लगभग चार साल पहले कुलना गांव में हुई थी जिसमें करीब 5 लाख रुपए भी खर्च किए थे जिसमें 3 लाख नकद और बांकी 2 लाख का खर्च उनके कहने पर गाड़ी और अन्य सामान किया था। इसके बावजूद बार बार पैसे हमसे पैसे मांगे जा रहे थे एक बार 10-10 हजार करके इन्हीं बच्ची के हाथों सास को पैसा दिया फिर 2 लाख रुपए और मांग रहे थे जो नहीं दे सके तो इसकी हत्या कर दी। विवाहिता की हत्या कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन परिजनों का अंदेशा है कि उसे जहर देकर मार दिया गया है।

बाइट- सुरेश सिंह, मृतका के पिता


वहीं गांव के चौकीदार का कहना है कि हम लोग थाना में ड्यूटी पर तैनात थे तभी लड़की के पिता सूचना दी कि हमारी बच्ची को मार दी गई है फिर हम लोग सूचना के आधार पर साम्बे गए और वहां से लाश को बरामद किया। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बाइट- ललन पासवान, चौकीदार, साम्बे







Conclusion:घटना की सूचना के बाद से लड़की के ससुरालवाले घर से फरार हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.