ETV Bharat / state

पेयजल विवाद में अधेड़ को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत - बीडीओ भरत कुमार सिंह

मारपीट में गंभीर रुप से घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक की पत्नी ने शनिवार को ही स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है.

nawada
nawada
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:14 PM IST

नवादाः जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलर गांव में शुक्रवार को पेयजल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद में जमकर मारपीट हई जिसमें 55 वर्षीय ग्रामीण सरवन राम गंभीर रुप से घायल हो गए. परिजनों ने गंभीर रुप से घायल श्रवण को इलाज के लिए बिहारशरीफ स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां बिगड़ते हालात को देख डॉक्टरों ने पावापुरी विंस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.

परिजन बेहतर इलाज के लिए घायल को लेकर पावापुरी विंस हॉस्पिटल पहुंचे. जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल की मौत शनिवार की देर रात हुई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. वहीं, शनिवार की सुबह मृतक सरवन की पत्नी विमला देवी ने काशीचक थाना में मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

बुजुर्ग के मौत के बाद गांव में तनाव
श्रवण राम की मौत के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जबकि मृतक की पत्नी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा.

नवादाः जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलर गांव में शुक्रवार को पेयजल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद में जमकर मारपीट हई जिसमें 55 वर्षीय ग्रामीण सरवन राम गंभीर रुप से घायल हो गए. परिजनों ने गंभीर रुप से घायल श्रवण को इलाज के लिए बिहारशरीफ स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां बिगड़ते हालात को देख डॉक्टरों ने पावापुरी विंस हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.

परिजन बेहतर इलाज के लिए घायल को लेकर पावापुरी विंस हॉस्पिटल पहुंचे. जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल की मौत शनिवार की देर रात हुई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. वहीं, शनिवार की सुबह मृतक सरवन की पत्नी विमला देवी ने काशीचक थाना में मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

बुजुर्ग के मौत के बाद गांव में तनाव
श्रवण राम की मौत के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जबकि मृतक की पत्नी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.