नवादाः बिहार के नवादा जिले के नरहट रोड हिसुआ में अवैध रूप से संचालित सरिता नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग के टीम ने सील (Illegally Nursing Home sealed In Nawada) कर दिया. अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में बिना एमबीबीएस डॉक्टर के ऑपरेशन और अन्य इलाज किये जाने की शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- टिकारी: अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को किया गया सील, फर्जी निकला चिकित्सक
छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल परिसर में ऑपरेशन में उपयोग होने वाले छोटे-बड़े उपकरणों के साथ जरूरी मेडिकल किट मौजूद था. छापेमारी की सूचना मिलते ही नर्सिंग होम को छोड़कर सभी लोग फरार हो गये थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नर्सिंग होम संतोष कुमार वर्मा नामक किसी व्यक्ति की ओर से संचालित किया जा रहा था.
नवादा जिले मुख्यालय से पहुंची स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि आम लोगों और प्रशासन की ओर से सरिता नर्सिंग होम के बारे में कई शिकायतें मिली थी. इसी आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मिले मेडिकल सेटअप से अस्पताल में ऑपरेशन और अन्य इलाज कि पुष्टि हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि छापेमारी के दौरान परिसर में संचालक, डॉक्टर या नर्सिंग स्टॉफ मौजूद नहीं था. छापेमारी की भनक लगते ही वे सभी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. छापेमारी टीम में डॉ स्वीटी सिंह, योगेंद्र प्रसाद सहित विभाग के कई अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज
ये भी पढ़ें- नामी डॉक्टर का नेम प्लेट लगाकर झोलाछाप कर रहे मरीजों का इलाज, ताला तोड़कर अस्पताल में घुसी पुलिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP