नवादा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद भारी पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. अवैध देसी शराब की भट्टियों का भी संचालन हो रहा है. कई जिलों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो चुकी है. इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की और से चौकसी बरती जा रही है. नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने शोभा मंदिर के समीप गांधी आश्रम के निकट एक अवैध शराब भट्टी नष्ट (Illegal liquor furnace destroyed in Nawada) किया.
ये भी पढ़ें: नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान मौके से 400 किलो जावा महुआ को नष्ट किया तथा 30 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. उत्पाद विभाग के एसआई नगेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में शहर के शोभा मंदिर के समीप गांधी आश्रम के निकट एक अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया. हालांकि मौके से शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आलोक में की गयी.
ये भी पढ़ें: Nawada News: प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP