ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो की डिमांड नहीं हुई पूरी तो महिला को जिंदा जलाया - ईटीवी न्यूज

नवादा में दहेज के लिए महिला को जिंदा जला डाला. दहेज में ससुरालवालों को स्कॉर्पियो नहीं देने को लेकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के भाई ने महिला के पति और ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें रिपोर्ट..

नवादा में महिला की हत्या
नवादा में महिला की हत्या
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 4:30 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में दहेज के लिए महिला की हत्या (Husband Killed Wife for Dowry in Nawada) कर दी गई. ससुरालवालों ने रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी के लिए महिला को जिंदा जला कर मार डाला. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव की है. मृतका की पहचान कृष्णा कुमार की पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है. ससुरालवालों ने महिला के मायके में खबर भेजी कि खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से कोमल झुलस गई थी, जिसके बाद उसको आनन-फानन में पावापुरी में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार

घटना के संबंध में लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर उसके बहनोई (जीजा) ने फोन कर बताया कि खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से उसकी बहन जल गई है. इसको लेकर वो लोग विम्स अस्पताल जा रहे हैं. यहां आने के बाद राहुल जब अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन के एक साल के बेटे को लेकर फरार हो चुके थे.

राहुल ने बताया कि एक मई 2019 को कोमल कुमारी की शादी कृष्णा कुमार से हुई थी. शादी में उनके परिवार ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दी थी. लेकिन इसके बाद भी उसकी बहन के ससुरालवाले उस पर हर बार मायके से कुछ ना कुछ उपहार लाने के लिए दबाव डालते थे. राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष जब उसकी शादी हुई तो उसके जीजा ने उनसे स्कॉर्पियो की डिमांड कर डाली.

डिमांड पूरा नहीं करने पर उसके जीजा और ससुरालवालों द्वारा उसके बहन के साथ मारपीट की गई थी. मामला सामने आने के बाद आरोपी ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गए. मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी बहन को जिंदा जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. उसने शाहपुर थाना में आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम पावापुरी विम्स में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा में दहेज के लिए महिला की हत्या (Husband Killed Wife for Dowry in Nawada) कर दी गई. ससुरालवालों ने रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी के लिए महिला को जिंदा जला कर मार डाला. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव की है. मृतका की पहचान कृष्णा कुमार की पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है. ससुरालवालों ने महिला के मायके में खबर भेजी कि खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से कोमल झुलस गई थी, जिसके बाद उसको आनन-फानन में पावापुरी में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार

घटना के संबंध में लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा बंसीपुर निवासी मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर उसके बहनोई (जीजा) ने फोन कर बताया कि खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से उसकी बहन जल गई है. इसको लेकर वो लोग विम्स अस्पताल जा रहे हैं. यहां आने के बाद राहुल जब अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन के एक साल के बेटे को लेकर फरार हो चुके थे.

राहुल ने बताया कि एक मई 2019 को कोमल कुमारी की शादी कृष्णा कुमार से हुई थी. शादी में उनके परिवार ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दी थी. लेकिन इसके बाद भी उसकी बहन के ससुरालवाले उस पर हर बार मायके से कुछ ना कुछ उपहार लाने के लिए दबाव डालते थे. राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष जब उसकी शादी हुई तो उसके जीजा ने उनसे स्कॉर्पियो की डिमांड कर डाली.

डिमांड पूरा नहीं करने पर उसके जीजा और ससुरालवालों द्वारा उसके बहन के साथ मारपीट की गई थी. मामला सामने आने के बाद आरोपी ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गए. मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी बहन को जिंदा जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. उसने शाहपुर थाना में आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम पावापुरी विम्स में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.