नवादा: जिले में ड्यूटी पर जाने से पहले एक होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के घघौली की बताया जा रही है. जहां एक 52 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गई. शव को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
होमगार्ड जवान की मौत
वहीं, मृतक के बड़े पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि मेरे पिता सुधीर कुमार सिपाही संख्या 1383 होमगार्ड के जवान हैं. उनका पोस्ट पर जाने के लिए कमान कट चुका था कि रात में अचानक तबियत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला
- 52 वर्षीय होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत
- ड्यूटी पर जाने से पहले हुई घटना
- नगर थाना क्षेत्र के घघौली की बतायी जा रही घटना
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल