ETV Bharat / state

सावन स्पेशल: एक ऐसा शिव मंदिर, जहां खुले आसमान के नीचे रहते हैं बाबा भोलेनाथ! - शिव मंदिर

जिले के हिसुआ टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ मंदिर में सावन के महीने में भक्तों का तांता लग जाता है. इस शिव मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Nawada
Nawada
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 3:13 PM IST

नवादा: जिले के हिसुआ टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ मंदिर एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है. प्राचीन मंदिर होने के कारण इसके इतिहास के बारे में कोई विशेष उल्लेख नहीं है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और सावन माह में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. शिव भक्त यहां माथा टेकने आते हैं. साथ ही मनोकामना पूरी होने की दुआएं मांगते हैं. यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मंदिर का हो रहा जीर्णोद्धार
मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी इसका जीर्णोद्धार बीते महीने से कर रही है. कुछ दिनों पहले मंदिर परिसर में प्रबंधन कमेटी द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश की मूर्ति के साथ-साथ शिव के सवारी बसहा बैल की भी स्थापना वैदिक रीतियों और मंत्रो के बीच की गई. रविवार को मंदिर में स्थापित पुराने क्षतिग्रस्त बसहा बैल, मूर्तियां इत्यादि को कमेटी द्वारा बख्तियारपुर स्थित गंगा नदी में विसर्जित किया गया.

मंदिर की महिमा
मंदिर की महिमा के बारे में एक पुरानी कहानी को याद करते हुए भक्त सिंधुशरण बताते हैं कि गया के जमींदार को कोई संतान नहीं थी. इस वजह से वे सदा उदास रहते थे. एक बार उनकी मुलाकात मंदिर के पुजारी सूरज दास से हुई. पुजारी की सलाह पर उन्होंने मंदिर में माथा टेका और पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी. भगवान शिव की कृपा से उनकी पत्नी उसी माह गर्भवती हुई. लेकिन उन्होंने एक पुत्री को जन्म दिया. जमींदार बड़ा खुश हुआ और खुशी मन से मंदिर जाकर पुजारी सूरज दास से पुत्री की प्राप्ति के बारे में बताया. सूरज दास ने जमींदार को अगले सुबह ही पुत्री को अपनी पत्नी संग लाल वस्त्र में लपेट कर लाने को कहा. अगली सुबह जब जमींदार अपनी पुत्री को पुजारी सूरज दास के समक्ष ले गया तो उन्होंने बगैर छुए ही उस नवजात को शिव लिंग के समीप रखने को कहा. कुछ समय पश्चात पुजारी ने उस नवजात सहित जमींदार को घर जाने को कहा. साथ ही घर पहुंचने के बाद ही लपेटे हुए लाल कपड़े को हटाने को कहा. घर पहुंचने पर जमींदार ने जब लाल कपडे़ को हटाया तो जमींदार अचंभित हो गया. पुत्री वास्तव में पुत्र के रुप में परिवर्तित हो चुकी थी.

भगवान को है खुले में रहना पसंद
बता दें कि मंदिर और शिवालयों पर आकर्षक मंदिर रुपी गुंबज और अन्य प्रकार के छत होते हैं जो कंक्रीट के होते हैं. लेकिन टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ का मंदिर खुले आसमान में है. ऐसा नहीं कि किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस चमत्कार के बाद जमींदार ने भी मंदिर का निर्माण आरंभ किया था, लेकिन जैसे ही छत ढलाई के लिए सेंटिंग की जाती, वह धराशायी हो जाता था. कहा जाता है कि भगवान शंकर ने पुजारी के स्वप्न में आकर इसे खुला रहने का संदेश दिया था. जिसके बाद आज तक यह एक गोलाकार चारदीवारी में स्थापित है.

शिवलिंग चोरी का हुआ था प्रयास
एक दूसरी कहानी के बारे में जो बताया जाता है कि एक बार चोरों ने बेशकीमती शिवलिंग को चुराने का प्रयास किया. शिवलिंग को तो चोरों ने उखाड़ लिया, लेकिन सभी चोरों की तत्काल आंखो से रोशनी क्षीण हो गई. सभी चोर रात भर महज पचास से साठ मीटर की परिधि में ही घूमता रहे. भोर होने पर चोर शिवलिंग को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए. जब पूजारी की नजर मैदान में पड़े शिवलिंग पर पड़ी तो उन्होंने वैदिक रीति से शिवलिंग को फिर से मंदिर में स्थापित करने का प्रयास किया. उसी रात भगवान शंकर ने पूजारी को स्वप्न दिया मुझे खुले में रहने दो. तब से अब तक जय ज्वाला नाथ महादेव खुले आसमान के तले है.

देखें रिपोर्ट

सावन में रहता है विशेष महत्व
मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए सबसे अच्छा समय सावन और शिवरात्रि का होता है. सावन के पावन माह में भक्तों की भीड़ से मंदिर और आसपास का माहौल शिवमय हो जाता है. वहीं भक्तों द्वारा भगवान भोले के जयकारें से मन प्रसन्न हो जाता है.

हिसुआ में यहां स्थित है मंदिर
यह मंदिर जिले के 12 किलोमीटर पश्चिम हिसुआ नवादा एसएच और प्रखंड मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर पूरब मंदिर नगर के टीएस कॉलेज परिसर में स्थित है. ट्रेन के माध्यम से भी यहां पहुंचा जा सकता है. इसके लिए तिलैया जंक्शन पर उतरकर बस, छोटे वाहन इत्यादि से पहुंचा जा सकता है.

नवादा: जिले के हिसुआ टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ मंदिर एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है. प्राचीन मंदिर होने के कारण इसके इतिहास के बारे में कोई विशेष उल्लेख नहीं है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और सावन माह में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. शिव भक्त यहां माथा टेकने आते हैं. साथ ही मनोकामना पूरी होने की दुआएं मांगते हैं. यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मंदिर का हो रहा जीर्णोद्धार
मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी इसका जीर्णोद्धार बीते महीने से कर रही है. कुछ दिनों पहले मंदिर परिसर में प्रबंधन कमेटी द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश की मूर्ति के साथ-साथ शिव के सवारी बसहा बैल की भी स्थापना वैदिक रीतियों और मंत्रो के बीच की गई. रविवार को मंदिर में स्थापित पुराने क्षतिग्रस्त बसहा बैल, मूर्तियां इत्यादि को कमेटी द्वारा बख्तियारपुर स्थित गंगा नदी में विसर्जित किया गया.

मंदिर की महिमा
मंदिर की महिमा के बारे में एक पुरानी कहानी को याद करते हुए भक्त सिंधुशरण बताते हैं कि गया के जमींदार को कोई संतान नहीं थी. इस वजह से वे सदा उदास रहते थे. एक बार उनकी मुलाकात मंदिर के पुजारी सूरज दास से हुई. पुजारी की सलाह पर उन्होंने मंदिर में माथा टेका और पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी. भगवान शिव की कृपा से उनकी पत्नी उसी माह गर्भवती हुई. लेकिन उन्होंने एक पुत्री को जन्म दिया. जमींदार बड़ा खुश हुआ और खुशी मन से मंदिर जाकर पुजारी सूरज दास से पुत्री की प्राप्ति के बारे में बताया. सूरज दास ने जमींदार को अगले सुबह ही पुत्री को अपनी पत्नी संग लाल वस्त्र में लपेट कर लाने को कहा. अगली सुबह जब जमींदार अपनी पुत्री को पुजारी सूरज दास के समक्ष ले गया तो उन्होंने बगैर छुए ही उस नवजात को शिव लिंग के समीप रखने को कहा. कुछ समय पश्चात पुजारी ने उस नवजात सहित जमींदार को घर जाने को कहा. साथ ही घर पहुंचने के बाद ही लपेटे हुए लाल कपड़े को हटाने को कहा. घर पहुंचने पर जमींदार ने जब लाल कपडे़ को हटाया तो जमींदार अचंभित हो गया. पुत्री वास्तव में पुत्र के रुप में परिवर्तित हो चुकी थी.

भगवान को है खुले में रहना पसंद
बता दें कि मंदिर और शिवालयों पर आकर्षक मंदिर रुपी गुंबज और अन्य प्रकार के छत होते हैं जो कंक्रीट के होते हैं. लेकिन टीएस कॉलेज स्थित जय ज्वालानाथ का मंदिर खुले आसमान में है. ऐसा नहीं कि किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस चमत्कार के बाद जमींदार ने भी मंदिर का निर्माण आरंभ किया था, लेकिन जैसे ही छत ढलाई के लिए सेंटिंग की जाती, वह धराशायी हो जाता था. कहा जाता है कि भगवान शंकर ने पुजारी के स्वप्न में आकर इसे खुला रहने का संदेश दिया था. जिसके बाद आज तक यह एक गोलाकार चारदीवारी में स्थापित है.

शिवलिंग चोरी का हुआ था प्रयास
एक दूसरी कहानी के बारे में जो बताया जाता है कि एक बार चोरों ने बेशकीमती शिवलिंग को चुराने का प्रयास किया. शिवलिंग को तो चोरों ने उखाड़ लिया, लेकिन सभी चोरों की तत्काल आंखो से रोशनी क्षीण हो गई. सभी चोर रात भर महज पचास से साठ मीटर की परिधि में ही घूमता रहे. भोर होने पर चोर शिवलिंग को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए. जब पूजारी की नजर मैदान में पड़े शिवलिंग पर पड़ी तो उन्होंने वैदिक रीति से शिवलिंग को फिर से मंदिर में स्थापित करने का प्रयास किया. उसी रात भगवान शंकर ने पूजारी को स्वप्न दिया मुझे खुले में रहने दो. तब से अब तक जय ज्वाला नाथ महादेव खुले आसमान के तले है.

देखें रिपोर्ट

सावन में रहता है विशेष महत्व
मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए सबसे अच्छा समय सावन और शिवरात्रि का होता है. सावन के पावन माह में भक्तों की भीड़ से मंदिर और आसपास का माहौल शिवमय हो जाता है. वहीं भक्तों द्वारा भगवान भोले के जयकारें से मन प्रसन्न हो जाता है.

हिसुआ में यहां स्थित है मंदिर
यह मंदिर जिले के 12 किलोमीटर पश्चिम हिसुआ नवादा एसएच और प्रखंड मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर पूरब मंदिर नगर के टीएस कॉलेज परिसर में स्थित है. ट्रेन के माध्यम से भी यहां पहुंचा जा सकता है. इसके लिए तिलैया जंक्शन पर उतरकर बस, छोटे वाहन इत्यादि से पहुंचा जा सकता है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.