नवादा: झारखंड की जंगलों (Jharkhand Forest) से भटक कर 9 हाथियों का झुंड शुक्रवार को नवादा जिले में प्रवेश किया था. जिसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम (Forest department Team) इलाके के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. बीते दिनों अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर और सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और शनिवार की अहले सुबह रजौली के चित्रकोली गांव में हाथियों का झुंड घुस गया.
यह भी पढ़ें - जंगल से घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
हाथियों के झुंड ने खाने की तलाश में कई घरों में तोड़फोड़ की. साथ ही फसलों को भी नष्ट किया. पानी की टंकी के शेड को भी तोड़ दिया. 9 की संख्या में गांव में घुसे हाथियों ने वन विभाग के हर दावे को फेल करते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर रातभर स्थानीय लोगों में दहशत बना रहा. अब तक विभाग के द्वारा हाथियों पर काबू नहीं किया जा सका है.
बता दें कि शुक्रवार को भी हाथियों के झुंड ने गांव से सटे जंगल में उत्पात मचाया था. सूचना मिली है कि हाथियों ने इसके पहले सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के कोडरमा जिले के कई घरों को क्षति पहुंचाया है. सूचना के बाद अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर और सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन वन विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी.
गौरतलब है कि, हाथियों के झुंड द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद से ग्रामीण खासा दहशत में है. उनको डर है कि आगे कहीं गजराज उनको ही ना निशाना बना दे. इस डर से आसपास के कई गांवों के लोग रात जागने को मजबूर हैं. इसको लेकर अबतक वन विभाग की तरफ से स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है.
हालांकि, वन विभाग की टीम लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. इसे रेस्क्यू कर पुनः वापस भेजने की तैयारी में है. आपको बता दें कि सूचना मिलते ही इन सिरफिरे हाथियों को पुनः वापस भेजने के लिए वन विभाग की टीम काफी मशक्कत कर रही है.
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी एक हाथी नवादा में इन्हीं रास्तों से इंट्री कर गया था. जिससे लगातार तीन दिनों तक नवादा में अफरा-तफरी मची रही. लोग भय और डर के साये में जी रहे थे. उस सनकी हाथी ने नवादा के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था तथा कई लोग जख्मी हो गए थे. हाथी से काफी जानमाल का नुकसान हुआ था जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल है.
यह भी पढ़ें - विसर्जन शोभा यात्रा: पिछले साल की तरह नहीं बिगड़े हालात, मुंगेर DM और SP ने खुद संभाली कमान