ETV Bharat / state

नवादा: पैर टूटा तो खाट पर मतदान करने पहुंची महिला, कहा- गांव का विकास जरूरी

नवादा में गांव की सरकार चुनने के लिए बुजुर्ग मतदाताओं ने भी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान पैर से लाचार एक 72 वर्षीय महिला खाट के सहारे मतदान केंद्र पहुंची और वोटिंग की. जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 56.52 फीसदी मतदान हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Helpless woman reached to vote in Nawada
Helpless woman reached to vote in Nawada
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:58 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारों में लगे रहे. इस दौरान पैर से लाचार एक महिला मतदाता (Woman Voters) खाट के सहारे मतदान केंद्र पहुंची.

यह भी पढ़ें - बांका में पंचायत चुनाव में वृद्ध मतदाताओं में वोट डालने का क्रेज, मतदान केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की भीड़

जिले में गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रही. इस दौरान बूथ संख्या 193 पर एक बुजुर्ग महिला पैर टूटने के बावजूद वोट करने के लिए बूथ पर पहुंची थी. महिला का नाम प्यारी देवी उम्र 72 साल बताया जा रहा है.

प्यारी देवी के परिजनों ने उन्हें खाट पर लिटाकर मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उपस्थित मतदान कर्मियों ने उनका मतदान कराया. प्यारी देवी ने बताया कि वह मतदान इसलिए करने आई है कि सही प्रत्याशी जीताकर गांव को विकास के रास्ते पर ले जाए. साथ ही सरकार और बेहतर तरीके से अपराधियों पर नकेल कसे, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें.

बताते चलें कि महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाका है. 2009 में यहां रैदास जयंती में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नक्सलियों ने कौआकोल थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को गोलियों से छलनी कर डाला था. इसके बावजूद भी यहां लोगों में ऐसा जज्बा देखने को मिला.

जिले के महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नवादा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 56.52 फीसदी मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें - गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाएं उत्साहित, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारों में लगे रहे. इस दौरान पैर से लाचार एक महिला मतदाता (Woman Voters) खाट के सहारे मतदान केंद्र पहुंची.

यह भी पढ़ें - बांका में पंचायत चुनाव में वृद्ध मतदाताओं में वोट डालने का क्रेज, मतदान केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की भीड़

जिले में गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रही. इस दौरान बूथ संख्या 193 पर एक बुजुर्ग महिला पैर टूटने के बावजूद वोट करने के लिए बूथ पर पहुंची थी. महिला का नाम प्यारी देवी उम्र 72 साल बताया जा रहा है.

प्यारी देवी के परिजनों ने उन्हें खाट पर लिटाकर मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उपस्थित मतदान कर्मियों ने उनका मतदान कराया. प्यारी देवी ने बताया कि वह मतदान इसलिए करने आई है कि सही प्रत्याशी जीताकर गांव को विकास के रास्ते पर ले जाए. साथ ही सरकार और बेहतर तरीके से अपराधियों पर नकेल कसे, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें.

बताते चलें कि महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाका है. 2009 में यहां रैदास जयंती में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नक्सलियों ने कौआकोल थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को गोलियों से छलनी कर डाला था. इसके बावजूद भी यहां लोगों में ऐसा जज्बा देखने को मिला.

जिले के महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नवादा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 56.52 फीसदी मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें - गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाएं उत्साहित, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.