ETV Bharat / state

बस पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर - nawada road accident

नवादा जिले के वारिसलीगंज से यात्रियों को लेकर जा रही एक बस एसएच -83 पर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों में दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस पलटने के बाद यात्रियों को बचाने में जुटे स्थानीय
बस पलटने के बाद यात्रियों को बचाने में जुटे स्थानीय
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 8:41 PM IST

नवादा: नवादा जिले के वारिसलीगंज से यात्रियों को लेकर बरबीघा जा रही एक बस (एसएच -83) पर चिरैया बल्लोपुर गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर (condition of two critical) थी जिन्हें इलाज़ के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया गया.

बस पलटते ही भाग निकले चालक और कंडक्टर : शिव- शिवा नामक बस जो वारिसलीगंज बरबीघा के बीच चलती है, यात्रियों को लेकर वारिसलीगंज से बरबीघा की ओर जा रही थी. रास्ते मे बल्लोपुर गांव से 200 मीटर पहले बस के पहिये के पास लगी पट्टियां अचानक टूट गईं. जिससे बस का स्टेयरिंग फ्री हो जाने से यात्रियों सहित बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई.बस पलटते ही चालक और परिचालक भाग निकले जबकि बस के पलटने का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर यात्रियों को बस से निकालने में जुट गए.

गंभीर रूप से घायल दो को नवादा भेजा गया : दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं लेकिन अधिकांश जख्मी अपनी सुविधा के अनुसार इलाज़ के लिए निकल लिए. जबकि गंभीर रूप से जख्मी बोझवां गांव के निवासी 70 वर्षीय अवधेश सिंह धीरज तथा शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी गांव के बिरजू सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी को इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद नवादा रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

नवादा: नवादा जिले के वारिसलीगंज से यात्रियों को लेकर बरबीघा जा रही एक बस (एसएच -83) पर चिरैया बल्लोपुर गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर (condition of two critical) थी जिन्हें इलाज़ के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया गया.

बस पलटते ही भाग निकले चालक और कंडक्टर : शिव- शिवा नामक बस जो वारिसलीगंज बरबीघा के बीच चलती है, यात्रियों को लेकर वारिसलीगंज से बरबीघा की ओर जा रही थी. रास्ते मे बल्लोपुर गांव से 200 मीटर पहले बस के पहिये के पास लगी पट्टियां अचानक टूट गईं. जिससे बस का स्टेयरिंग फ्री हो जाने से यात्रियों सहित बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई.बस पलटते ही चालक और परिचालक भाग निकले जबकि बस के पलटने का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर यात्रियों को बस से निकालने में जुट गए.

गंभीर रूप से घायल दो को नवादा भेजा गया : दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं लेकिन अधिकांश जख्मी अपनी सुविधा के अनुसार इलाज़ के लिए निकल लिए. जबकि गंभीर रूप से जख्मी बोझवां गांव के निवासी 70 वर्षीय अवधेश सिंह धीरज तथा शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी गांव के बिरजू सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी को इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद नवादा रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.