ETV Bharat / state

स्नातक उम्मीदवार दिलीप कुमार ने छात्रों के साथ किया बैठक, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:29 AM IST

बिहार में 29 विधान परिषद की सीटें मई के पहले सप्ताह में रिक्त हो रही हैं, ऐसे में इन एमएलसी सीटों पर चुनाव होने हैं. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की कुल 75 सीटें हैं, जिनमें से 27 सीटें मई में रिक्त हो रही हैं. इन 29 विधान परिषद सीटों में से 17 सीटों पर चुनाव होने हैं.

नवादा
नवादा

नवादा: गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार पटना स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार दिलीप कुमार ने स्नातक छात्रों के साथ एक बैठक की, इस बैठक में सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया. मौके पर स्नातक उम्मीदवार दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या पढ़ने-लिखने के बावजूद काम नहीं मिलना यानी बेरोजगारी है.

'बेरोजगार छात्रों को दिलवाया जाएगा उनका हक'
स्नातक उम्मीदवार दिलीप कुमार ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या स्नातक छात्रों की बेरोजगारी है. लोग पढ़ लिखकर भी बेरोजगार हैं. सरकार इस समस्या का हल करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. बेरोजगारी को लेकर हमलोगो को एकसाथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई के लिए एक अच्छे उम्मीदवार को जीतना होगा.

'सरकार से अपना हक लेकर रहेगें'
दिलीप कुमार ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से अकेले नहीं लड़ा जा सकता है. इसलिए मिलकर आवाज उठानी पडे़गी. एक अच्छा और योग्य उम्मीदवार सरकार से लड़ाई लड़कर बेरोजगार छात्रों को हक दिलावा सकता है. उन्होंने कहा कि वैसे स्नातक छात्र जिनके नौकरी का उम्र पार हो चुका है. उन्हें हर महीने बोरजगारी भत्ता दिलवाया जाएगा. जो छात्र स्नातक कर चुके हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्रथमिकताओं में से एक है.

सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार
सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी पार्टी या दल की हो, वे स्नातक छात्रों के हक की लड़ाई चुनाव के बाद पटना गांधी मैदान से शुरू करेंगे. मौके पर विधानचंद्र कुमार, अशोक यादव, विरेन्द्र यादव, बांके बिहारी, आंनदी कुमार आदि दर्जनों स्नातक छात्र मौजूद रहे.

विधान परिषद सीटों के लिए हो रहा चुनाव
गौरतलब है कि बिहार में 29 विधान परिषद की सीटें मई के पहले सप्ताह में रिक्त हो रही हैं, ऐसे में इन एमएलसी सीटों पर चुनाव होने हैं. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की कुल 75 सीटें हैं, जिनमें से 27 सीटें मई में रिक्त हो रही हैं. इन 29 विधान परिषद सीटों में से 17 सीटों पर चुनाव होने हैं. आठ पर प्रत्यक्ष और नौ सीटों पर परोक्ष रूप से जोर-आजमाइश होगी. नौ सीटें विधानसभा कोटे की होंगी बाकी आठ स्नातक और शिक्षक कोटे की चार-चार सीटें चुनी जानी हैं. इसके अलावा 12 सीटों पर सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाना है. राज्यपाल उन्हीं सदस्यों के नाम को मंजूरी देते हैं, जिन्हें राज्य सरकार भेजती है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ( अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ( अशोक चौधरी )

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चुनाव में नीतीश सरकार के दो मंत्री चुनावी मैदान में होंगे. इनमें से एक सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और दूसरे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी हैं. नीरज स्नातक कोटे से विधान परिषद सदस्य हैं, वहीं अशोक चौधरी विधायक कोटे से एमएलसी चुनाकर आए थे.

नवादा: गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार पटना स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार दिलीप कुमार ने स्नातक छात्रों के साथ एक बैठक की, इस बैठक में सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया. मौके पर स्नातक उम्मीदवार दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या पढ़ने-लिखने के बावजूद काम नहीं मिलना यानी बेरोजगारी है.

'बेरोजगार छात्रों को दिलवाया जाएगा उनका हक'
स्नातक उम्मीदवार दिलीप कुमार ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या स्नातक छात्रों की बेरोजगारी है. लोग पढ़ लिखकर भी बेरोजगार हैं. सरकार इस समस्या का हल करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. बेरोजगारी को लेकर हमलोगो को एकसाथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई के लिए एक अच्छे उम्मीदवार को जीतना होगा.

'सरकार से अपना हक लेकर रहेगें'
दिलीप कुमार ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से अकेले नहीं लड़ा जा सकता है. इसलिए मिलकर आवाज उठानी पडे़गी. एक अच्छा और योग्य उम्मीदवार सरकार से लड़ाई लड़कर बेरोजगार छात्रों को हक दिलावा सकता है. उन्होंने कहा कि वैसे स्नातक छात्र जिनके नौकरी का उम्र पार हो चुका है. उन्हें हर महीने बोरजगारी भत्ता दिलवाया जाएगा. जो छात्र स्नातक कर चुके हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्रथमिकताओं में से एक है.

सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार
सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी पार्टी या दल की हो, वे स्नातक छात्रों के हक की लड़ाई चुनाव के बाद पटना गांधी मैदान से शुरू करेंगे. मौके पर विधानचंद्र कुमार, अशोक यादव, विरेन्द्र यादव, बांके बिहारी, आंनदी कुमार आदि दर्जनों स्नातक छात्र मौजूद रहे.

विधान परिषद सीटों के लिए हो रहा चुनाव
गौरतलब है कि बिहार में 29 विधान परिषद की सीटें मई के पहले सप्ताह में रिक्त हो रही हैं, ऐसे में इन एमएलसी सीटों पर चुनाव होने हैं. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की कुल 75 सीटें हैं, जिनमें से 27 सीटें मई में रिक्त हो रही हैं. इन 29 विधान परिषद सीटों में से 17 सीटों पर चुनाव होने हैं. आठ पर प्रत्यक्ष और नौ सीटों पर परोक्ष रूप से जोर-आजमाइश होगी. नौ सीटें विधानसभा कोटे की होंगी बाकी आठ स्नातक और शिक्षक कोटे की चार-चार सीटें चुनी जानी हैं. इसके अलावा 12 सीटों पर सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाना है. राज्यपाल उन्हीं सदस्यों के नाम को मंजूरी देते हैं, जिन्हें राज्य सरकार भेजती है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ( अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ( अशोक चौधरी )

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चुनाव में नीतीश सरकार के दो मंत्री चुनावी मैदान में होंगे. इनमें से एक सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और दूसरे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी हैं. नीरज स्नातक कोटे से विधान परिषद सदस्य हैं, वहीं अशोक चौधरी विधायक कोटे से एमएलसी चुनाकर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.