ETV Bharat / state

नवादा: बकरी पालन सह मुर्गी पालन इकाई केंद्र का किया गया उद्घाटन, किसानों को मिलेगी लाभ - नवादा समाचार

जिले में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आश्रम सोखोदेवरा में बकरी पालन इकाई सह प्रजनन इकाई और कुक्कुट पालन इकाई केंद्र का उदघाटन किया गया. इससे काफी मात्रा में पोषकतत्व अंडा और मांस का उत्पादन सम्भव हो सकेगा.

goat rearing cum poultry unit center inaugurated
बकरी पालन सह पोल्ट्री यूनिट सेंटर का उद्घाटन
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:23 PM IST

नवादा: ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में पशु विज्ञान विभाग के तत्वाधान में बकरी पालन इकाई सह प्रजनन इकाई और कुक्कुट पालन इकाई केंद्र का उदघाटन किया गया. इस केंद्र का उदघाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने किया.

आर्थिक स्थिति में हो सकेगी सुधार
इस अवसर पर डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि बदलते मौसम के परिप्रेक्ष्य में कृषि में लगातार घटते उत्पादन से किसानों की आमदनी में कमी आ रही है. इससे खेती करने वालों का रूझान घट रहा है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को बकरी पालन एक अच्छा विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. इससे गरीब किसानों को बकरी पालन एटीएम के रूप में माना जाएगा. किसान बकरी पालन कर समाजिक,आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि बकरी पालन को बढ़ावा देकर भी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सकती है.

कुक्कुट अच्छी किस्म प्रजाति
पशु वैज्ञानिक डॉ. धनन्जय कुमार ने बताया कि बकरी पालन इकाईं केन्द्र में शुरुआती तौर पर ब्लैक बंगाल नस्ल का 20 बकरी और 2 बकरा रखा गया है. इसके साथ ही कुक्कुट पालन केंद्र में कड़कनाथ, दिव्यान रेड और झारसीम नस्ल की कुक्कुट रखा गया है. उन्होंने बताया कि कुक्कुट अच्छी किस्म की प्रजाति है, जिसमे काफी मात्रा में पोषकतत्व अंडा और मांस का उत्पादन सम्भव है.

कई लोग रहे उपस्थित
पशु वैज्ञानिक डॉ धनन्जय ने बताया कि इस अवसर पर पशु विज्ञान विभाग में कार्यालय और प्रशिक्षण कक्ष का भी उदघाटन किया गया. इस मौके पर ग्राम निर्माण मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार, प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, केवीके के वैज्ञानिक डॉ जयवंत कुमार सिंह आदि मौजूद रहें.

नवादा: ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में पशु विज्ञान विभाग के तत्वाधान में बकरी पालन इकाई सह प्रजनन इकाई और कुक्कुट पालन इकाई केंद्र का उदघाटन किया गया. इस केंद्र का उदघाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने किया.

आर्थिक स्थिति में हो सकेगी सुधार
इस अवसर पर डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि बदलते मौसम के परिप्रेक्ष्य में कृषि में लगातार घटते उत्पादन से किसानों की आमदनी में कमी आ रही है. इससे खेती करने वालों का रूझान घट रहा है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को बकरी पालन एक अच्छा विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. इससे गरीब किसानों को बकरी पालन एटीएम के रूप में माना जाएगा. किसान बकरी पालन कर समाजिक,आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि बकरी पालन को बढ़ावा देकर भी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सकती है.

कुक्कुट अच्छी किस्म प्रजाति
पशु वैज्ञानिक डॉ. धनन्जय कुमार ने बताया कि बकरी पालन इकाईं केन्द्र में शुरुआती तौर पर ब्लैक बंगाल नस्ल का 20 बकरी और 2 बकरा रखा गया है. इसके साथ ही कुक्कुट पालन केंद्र में कड़कनाथ, दिव्यान रेड और झारसीम नस्ल की कुक्कुट रखा गया है. उन्होंने बताया कि कुक्कुट अच्छी किस्म की प्रजाति है, जिसमे काफी मात्रा में पोषकतत्व अंडा और मांस का उत्पादन सम्भव है.

कई लोग रहे उपस्थित
पशु वैज्ञानिक डॉ धनन्जय ने बताया कि इस अवसर पर पशु विज्ञान विभाग में कार्यालय और प्रशिक्षण कक्ष का भी उदघाटन किया गया. इस मौके पर ग्राम निर्माण मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार, प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, केवीके के वैज्ञानिक डॉ जयवंत कुमार सिंह आदि मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.