नवादा: बिहार के नवादा से अपहृत लड़की (Girl Kidnapped From Nawada) को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कोलकाता से बरामद कर लिया. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक 18 वर्षीय लड़की अचानक गायब हो गई थी. लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी और कोलकाता से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद से लापता हुए चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद, दो दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद हुई थी गायब
अपहृत लड़की 24 घंटे में बरामद: पुलिस ने लड़की के गायब होने के 24 घंटे के भीतर उसे कोलकाता से बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष श्यामकुमार पांडेय ने लड़की के बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि ''गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 5 फरवरी को अपनी पुत्री के अपहरण का मामला लेकर थाना में आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया.''
कोलकाता से बरामद हुई लड़की: थानाध्यक्ष के अनुसार जानकारी इकट्ठा होने के बाद एएसआई बादशाह तिवारी को दलबल के साथ टीम गठित कर कोलकाता भेजा गया. जहां धर्मतल्ला इलाके से लड़की को बरामद किया गया. लड़की को वहां से जोरा सारण थाना लाया गया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद उसे गोविंदपुर थाना लाया गया. जहां से उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: बताते चलें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की और उसी गांव के लड़के के बीच प्रेम प्रसंग था. लड़का कोलकाता में रहकर काम करता था. सूत्रों द्वारा बताया गया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़का और लड़की के बीच स्कूल के समय से ही जान पहचान हाे गई थी. लड़की स्नातक की छात्रा है. न्यायालय में अपहृत लड़की का बयान कलमबद्ध कराये जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर लड़की को उसके परिवार के हवाले किया गया है. वहीं, अपहर्ता की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.