नवादा: लोग लालच में फंसकर क्या-क्या नहीं करते. जिसके बाद उन्हें पछताना भी पड़ता है. लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका होता है. ऐसी ही एक वाक्या सामने आया है. जिसमें एक ठग स्वस्थ्यकर्मी की पत्नी को अपने झांसे में लेकर चार लाख के जेवरात लेकर फरार हो जाता (Fraud In Nawada) है. दरअसल, ये मामला नवादा के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर की है. यहां एक शातिर ठग साधु का वेश लेकर भिक्षा मांगने पहुंचता है. वह सोने-चांदी के जेवरात दोगना करने का प्रलोभन देता है. यह सुन पीड़िता लालच में फंस जाती है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में OLX पर मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी, पैसा छीन कर बच्चे की कर दी पिटाई
ठग साधु के रूप में पहुंचा था घर: पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी विनय कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी है. स्वास्थ्यकर्मी सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में रहते हैं. बीते शुक्रवार को वहां एक साधु भिक्षा मांगते हुए पहुंचा. घर में स्वस्थ्यकर्मी की पत्नी अकेली थी. साधु को द्वार पर देख उसने 10 रुपये भिक्षा के रूप में दी लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने 50 रुपये का नोट दिया, फिर भी साधु ने लेने से इंकार करते हुए भूत और भविष्य की बात करने लगा. उसने महिला को बताया कि वह कोई भिखारी नहीं है, बल्कि एक साधु है.
"हम सोये हुए थे. तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर सामने साधु था. 10 रुपये भिक्षा देने पर मना कर दिया और कहा कि आपके पति बहुत दुखी रहते है. इसके बाद इधर-उधर की बात कर जेवरात दुगना की बात कहता है. मैंने फोन करने की बात कही तो कहा कि किसी को मत बताओ. उसने बेटा और पति के मरने की धमकी भी दी" - प्रतिमा कुमारी, पीड़िता
थैले में रखे जेवर और रुपये: साधु के रूप में आए ठग ने महिला को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया. इसके बाद वह महिला को जेवरात दोगना करने का प्रलोभन देता है. पीड़िता यह सुनकर लालच में फंस जाती है. इसके बाद घर से सारे जेवर और 5 हजार नगद रुपये लाकर साधु को सौंप (Four Lakh Jewelry Fraud) देती है. इसके बाद साधु अपनी बातों में महिला को उलझाए रखता है. फिर मौका देख पूरे जेवरात को एक कपड़े में बांधकर अपने थैला में रख लेता है. थोड़ी देर बाद वह उसी तरह के कपड़े में बंधा थैला महिला को सौंप देता है.
थैला से जेवरात हो गए गायब: साधु पीड़िता को थैला पांच दिन बाद खोलने का निर्देश देता है. साथ ही यह कहकर पीड़िता को डराता है कि यह बात किसी को नहीं बताए और पांच दिन से पहले थैले को नहीं खोले, वरना घर में अनहोनी घटना होगी. अगले दिन पीड़िता को रहा नहीं जाता और थैले को खोल देती है. जिसमें जेवरात और रुपए तो नहीं थे, बल्कि उसके जगह 8 रुद्राक्ष, 6 ताबीज और दो अंगूठी थी. पीड़ित महिला के अनुसार लगभग 4 लाख रुपये के जेवरात और 5 हजार नगद की ठगी हुई है.
इसके बाद वह अपनी पति को पूरे मामले की जानकारी देती है. गौरतलब है कि ऐसे मामले में आए दिन सामने आते है, फिर भी लोग लालच में फंसकर अपना नुकसान कर लेते हैं. फिलहाल, इस मामले की शिकायत थाने में की गयी है.