नवादा: रजौली थाना क्षेत्र संगत मोड़ के पास सोमवार को कोरोना नियमों का उल्लंघन करते पाए गए चार कपड़े की दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया. वहीं, रजौली सीओ अनिल प्रसाद ने बताया कि रोस्टर के अनुसार, दुकानों ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. इसलिए एसडीओ और थानाध्यक्ष ने बाजारों का मुआयना किया और कार्रवाई की.
कपड़ें की चार दुकानें सील
नवादा प्रशासन ने कोरोना नियमों के खिलाफ खुले होने के चलते चार कपड़ा दुकानों, बरनवाल वस्त्रालय, संजय वस्त्रालय, मां जगदम्बा वस्त्रालय एवं सतीश वस्त्रालय को सील किया हैा. बता दें कि कोरोना के दूसरे प्रहार से लोगों की जानें जा रही हैं. आमजन के बचाव के लिए बिहार सरकार ने विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें नए कोरोना गाइडलाइन के तहत जिले वासियों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें: बेतिया: कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग
रोस्टर के अनुसार दुकानें खोलने का निर्देश
वहीं, बाजारों में भीड़-भाड़ ज्यादा न हो, इसको लेकर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ रोस्टर के अनुसार दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया. बीते दिनों नियमों का पालन नहीं करने पर पांच दुकानें सील की गई थीं. इस बार सील हुई दुकानों को जुर्माना जमा करने के एक सप्ताह बाद खोलने की अनुमति दी जाएगी.
लोगों से अपील
एसडीओ ने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये जंग बिना आमजनों के सहयोग से नहीं जीती जा सकती है. इसलिए सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें.