नवादा: बिहार में पूर्ण लॉक डाउन और शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी पर कोई असर नहीं हो रहा है. पुलिस की ओर से लगातार धरपकड़, छापेमारी और गिरफ्तारी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का खेल चल रहा है. जिले में प्रत्येक दिन पुलिस शराब की बड़ी खेप जब्त कर रही है. जिले के विभिन्न थानों में शराब कारोबार में प्रयुक्त होने वाले वाहन जप्त कर भरे पड़े हैं. बावजूद तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
विदेशी शराब बरामद
ताजा मामला नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है. जहां गोविंदपुर टीवीएस इंटर विद्यालय के पास दो मोटरसाइकिल पर लदे दो कार्टून से 78 बोतल विदेशी शराब के बरामद किए गए हैं. साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाने लाया गया है.
दो मोटरसाइकिल जब्त
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंटर विद्यालय के रास्ते दो मोटरसाइकिल से शराब ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही दल बल के साथ इंटर विद्यालय के पास पहुंचे, तभी पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए. पुलिस जब मोटरसाइकिल पर रखे कार्टून की तलाशी ली तो शराब बरामद हुआ. बरामद शराब के साथ मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने लाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ जब्त मोटरसाइकिल बिना नंबर का है. दोनों मोटरसाइकिल पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया और मोटरसाइकिल के मालिक का तलाशी की जा रही है.