नवादा : जिले में पहला कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला है. यह शहर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह शख्स 3 मार्च को दिल्ली से वापस नवादा लौटा था. बाहर से आए लोगों को ट्रैकिंग के बाद जिला प्रशासन की ओर से सैंपल आईजीआईएमएस पटना भेजा गया था. जहां जांच में करोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से जिले में डर का माहौल है. वहीं, जिले में पॉजिटिव होने की खबर के बाद से जिला प्रशासन की ओर उस मोहल्ले को सील कर दिया गया है.
सेकेंड सैंपल की रिपोर्ट के बाद पहुंचेंगे किसी निष्कर्ष पर- डीएम
नवादा में पॉजिटिव केस होने की पुष्टि पटना में की गई हैं. हालांकि, इस मामले में जानकारी देते हुए डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपेरशन प्रॉसिजर (एसओपी) के प्रोटोकॉल के अनुसार पॉजिटिव युवक, उसके फैमली मेंबर्स और क्लोज कॉन्टेक्ट के लोगों का सैम्पल प्रॉयोरिटी के आधार पर लेकर भेज रहे हैं. हमें उम्मीद है कि शाम तक रिपोर्ट मिल जाएंगी, उसके बाद ही हमलोग किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
आइसोलेशन में डाला गया पॉजिटिव मरीज
डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि जैसे ही हमारे संज्ञान में पॉजिटिव केस की बात आई, हमलोगों ने फौरन उन्हें एसओपी के प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में डाल दिया. साथ ही उनके क्लोज कॉन्टैक्ट को भी नजदीकी क्वारंटाइन सेंटर में डाला गया है.
डिटेल्स जुटा रहे हैं, जानकारी के बाद करेंगे पुष्टि
डीएम ने पॉजिटिव मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक वो 21 फरवरी को दिल्ली गया था और 2 मार्च को दिल्ली से चलकर नवादा पहुंचा था. जिसकी हम अभी पुष्टि नहीं कर पाएंगे. बस, इतना ही हमारी ओर से उसके डिटेल्स निकाले जा रहे हैं. इसके लिए हमलोग दिल्ली से भी डिटेल्स ले रहे है. बांकी पूरी जानकारी मिल जाने के बाद ही हम कुछ बता पाएंगे.
104 सैम्पल में से 80 की आई रिपोर्ट, सभी निगेटिव
बता दें कि 8 अप्रैल 2 बजे तक 104 सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए थे, जिनमें से 80 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव बांकी 24 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी. जिसमें से एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.